डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र में एक बार फिर सियासी पारा गरमा गया है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) और पार्टी के बागी गुट का नेतृत्व कर रहे महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार (Ajit Pawar) ने शनिवार को पुणे में एक कारोबारी के बंगले पर सीक्रेट मीटिंग की. चाचा-भतीजे के बीच यह मीटिंग एक घंटे से ज्यादा समय तक चली. इस मीटिंग का उद्देश्य क्या था और क्या बातचीत हुई इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

एनसीपी नेता अमोल मिटकरी ने कहा, ‘यह दोनों नेताओं के बीच पारिवारिक मुलाकात हो सकती है.’ इस मुलाकात का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें शरद पवार दोपहर करीब एक बजे कोरेगांव पार्क क्षेत्र में कारोबारी के आवास पर पहुंचते दिखे. शाम करीब पांच बजे शरद पवार चले गए. लगभग दो घंटे के बाद शरद पवार के भतीजे अजित पवार को शाम पौने सात बजे कैमरे से बचने की कोशिश करते हुए एक कार में परिसर से बाहर निकलते देखा गया. 

ये भी पढ़ें-  'गरीबों का दर्द समझने के लिए किताबों की जरूरत नहीं', एमपी में बोले PM

पुणे में कारोबारी के घर मिले अजित-शरद पवार
माना जा रहा है कि एनसीपी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष (पवार गुट) जयंत पाटिल भी बैठक में शामिल हुए. शरद पवार और अजित पवार अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए शनिवार को पुणे में थे. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक अतुल भातखलकर ने कहा, ‘उनसे (शरद-अजित और जयंत पाटिल से) पूछना बेहतर होगा कि बैठक के दौरान क्या बातचीत हुई.’ 

यह भी पढ़ें: तिरंगे पर नहीं माना मौलाना का फतवा, 3 मुस्लिम लड़कों को पीना पड़ा जहर, जानें पूरी बात

उन्होंने कहा कि शरद पवार और अजित पवार परिवार के सदस्य हैं. पिछले महीने महाराष्ट्र में राजनीतिक घटनाक्रम में अजित पवार ने शिवसेना-भाजपा सरकार में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. अजित के समर्थक राकांपा के 8 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. एनसीपी के 54 विधायकों में से शरद पवार और अजित पवार के नेतृत्व वाले समूहों का समर्थन करने वाले विधायकों की सटीक संख्या ज्ञात नहीं है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Ajit Pawar and Sharad Pawar Secret meeting at businessman bungalow in Pune
Short Title
चाचा-भतीजे के बीच फिर पक रही खिचड़ी? पुणे में हुई सीक्रेट मीटिंग
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ajit and sharad pawar
Caption

ajit and sharad pawar

Date updated
Date published
Home Title

चाचा-भतीजे के बीच फिर पक रही खिचड़ी? पुणे में हुई सीक्रेट मीटिंग
 

Word Count
370