डीएनए हिंदीः राजस्थान में एक बार फिर सियासी हलचल तेज हो गई है. कांग्रेस महासचिव अजय माकन (Ajay Maken) ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) को पत्र लिखकर कहा है कि वह इस पद पर रहना नहीं चाहते हैं. उन्होंने 26 अक्टूबर को राजस्थान प्रभारी पद से इस्तीफा दे दिया था.
Congress General Secretary and in-charge of Rajasthan Congress, Ajay Maken writes to Congress President Mallikarjun Kharge expressing his unwillingness to continue as in-charge of Rajasthan
— ANI (@ANI) November 16, 2022
(file photo) pic.twitter.com/B0KWdGzX6x
अजय माकन ने कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को चिट्ठी में लिखा कि वह आगे इस जिम्मेदारी (राजस्थान कांग्रेस प्रभारी) को निभाना नहीं चाहते हैं. इस चिट्ठी में अजय माकन ने 25 सितंबर को जयपुर में हुए घटनाक्रम के बारे में बताया है. उन्होंने लिखा कि राजस्थान के लिए एक नया प्रभारी होना पार्टी के लिए बेहतर होगा. उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में आ रही है, ऐसे में कांग्रेस को नया प्रभारी होना चाहिए.
बता दें कि अजय माकन सहित सीडब्ल्यूसी के सदस्यों, महासचिवों और प्रभारियों ने भी इस्तीफे दिए हैं राजस्थान से सीडब्ल्यूसी सदस्य रघुवीर मीणा, पंजाब प्रभारी हरीश चौधरी, गुजरात प्रभारी रघु शर्मा, प्रभारी महासचिव भंवर जितेंद्र सिंह ने भी कांग्रेस के अध्यक्ष खरगे को इस्तीफा सौंप दिया है. बताया जा रहा है इन पदों पर खड़गे जल्द नियुक्ति करने जा रहे हैं. ऐसे में अजय माकन की चिट्ठी के बाद तय माना जा रहा है कि राजस्थान का प्रभार माकन के अलावा किसी अन्य को सौंपा जा सकता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'राजस्थान प्रभारी पद पर रहना नहीं चाहता', अजय माकन ने कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को लिखी चिट्ठी