डीएनए हिंदी: पटना में विपक्षी दलों की बैठक के बाद से कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में जुबानी जंग तेज हो गई है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. माकन ने केजरीवाल पर आरोप लगाया कि विपक्ष की एकता पर उनका बयान इसे नुकसान पहुंचाने और भाजपा के साथ राजनीतिक सौदेबाज़ी के लिए सोच-समझ कर उठाया गया कदम है. माकन ने कहा कि एक तरफ केजरीवाल दिल्ली के लिए केंद्र सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश के मुद्दे पर कांग्रेस से मदद मांगते हैं, वहीं दूसरी ओर राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट सहित कांग्रेस के नेताओं का बेशर्मी से मजाक उड़ाते हैं.
अजय माकन ने ट्विटर पर कहा, 'उनके मंत्री हमारे गठबंधन पर पूर्व शर्त निर्धारित करते हैं, जबकि उनके मुख्य प्रवक्ता विपक्षी दल की बैठक के दिन सार्वजनिक रूप से हमारी पार्टी और नेताओं का अपमान करते हैं. खुल्लम खुल्ला आलोचना करना और फिर समर्थन मांगना, क्या इसी तरह गठबंधन किया जाता है?" कांग्रेस नेता ने दावा किया, ‘हाल के हफ्तों में केजरीवाल की राजनीतिक पैंतरेबाज़ी ने कई लोगों को हैरान कर दिया है. लेकिन मैं सच्चाई स्पष्ट कर देता हूं. इन कार्यों का कारण भ्रष्टाचार के आरोप में जेल से बचने की उनकी कोशिश है, जिसमें उनके दो सहयोगी पहले से ही जेल में हैं.'
ये भी पढ़ें- PM मोदी को मिला मिस्र का सर्वोच्च सम्मान, राष्ट्रपति अल-सिसी ने 'Order of The Nile' से नवाजा
बीजेपी की मदद करना चाहती है AAP
उन्होंने कहा कि विपक्ष की एकता पर केजरीवाल का बयान इसे नुकसान पहुंचाने और भाजपा के साथ राजनीतिक सौदेबाजी के लिए सोच-समझ कर उठाया गया कदम है. माकन ने कहा कि संसद, दिल्ली विधानसभा या अन्य जगहों पर आम आदमी पार्टी (आप) की पूर्व की गतिविधियां भाजपा के साथ उसके गुप्त गठबंधन को बयां करती हैं. आप भाजपा की मदद करने और कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने के लिए कई राज्यों में चुनाव लड़ने के वास्ते भ्रष्टाचार के पैसे का इस्तेमाल कर रही है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री पर जोरदार हमला बोलते हुए माकन ने कहा, 'केजरीवाल के विश्वासघात जगजाहिर हैं. इस बारे में प्रशांत भूषण, योगेन्द्र यादव और अन्ना आंदोलन के नेताओं से पता कर लीजिए. आपके (केजरीवाल के) व्यापक भ्रष्टाचार और गोवा, गुजरात, पंजाब, हिमाचल, उत्तराखंड और असम में कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने और सिर्फ भाजपा की मदद करने के लिए गलत तरीके से जुटाये गए धन का इस्तेमाल किए जाने को कभी भुलाया नहीं जाएगा.
ये भी पढ़ें- मेक इन इंडिया' के बाद अब 'मेक फॉर वर्ल्ड', 8 पॉइंट्स में जानें पीएम मोदी का क्या है नया नारा
'शीश महल' में राजा की जिंदगी जी रहे केजरीवाल'
माकन ने आरोप लगाया कि 'आम आदमी' होने की आड़ में केजरीवाल ने दिल्ली के नागरिकों को प्रभावित किया और अपने लिए महल बनाने के लिए सरकारी खज़ाने से 171 करोड़ रुपये का इस्तेमाल किया. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया, “केजरीवाल आपके कार्यों ने सच्चाई को उजागर कर दिया है. अब आप 'आम आदमी' के पैरोकार या भ्रष्टाचार के खिलाफ योद्धा नहीं रहे गए हैं. आप भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं, अपने 'शीश महल' में एक राजा की तरह एक शानदार जीवन जी रहे हैं. (इनपुट- भाषा)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
'जेल जाने के डर से BJP से मिले केजरीवाल', पटना मीटिंग के बाद कांग्रेस-AAP में टकराव