डीएनए हिंदी: Air India News- एअर इंडिया की न्यूयॉर्क से दिल्ली आने वाली फ्लाइट में 70 साल की बुजुर्ग महिला के ऊपर पेशाब करने वाले शख्स की पहचान हो गई है. इस शख्स को अब दिल्ली पुलिस (Delhi Police) गिरफ्तार करने के लिए तलाश कर रही है. इसके लिए मुंबई में छापेमारी भी की गई है. इस शख्स की पहचान मुंबई निवासी शंकर मिश्रा के तौर पर की गई है, जो अमेरिका की एक मल्टीनेशनल फाइनेंशियल कंपनी में बड़े पद पर तैनात है. इस मामले में DGCA ने भी एअर इंडिया को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है, जबकि राष्ट्रीय महिला आयोग (National Commission For Women) ने भी नोटिस भेजा है.

पढ़ें- Air India Pee case: अब एक और शख्स ने की एअर इंडिया की फ्लाइट में महिला पर पेशाब, जानें कैसे हुआ फिर से ऐसा

26 नवंबर को हुई थी घटना

एअर इंडिया की फ्लाइट में बुजुर्ग महिला के साथ दुर्व्यवहार की यह घटना 26 नवंबर को हुई थी. हालांकि महिला के लिखित शिकायत देने के बावजूद एयरलाइंस इस मामले को दबाती रही. इसके बाद महिला ने एअर इंडिया के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन को पत्र लिखकर शिकायत की थी. इसके बाद 28 दिसंबर को एयरलाइंस ने पुलिस को इस पूरे मामले की जानकारी दी थी. इसके बाद अब आरोपी शंकर मिश्रा पर 30 दिन के लिए हवाई उड़ान का बैन लगा दिया गया है.

पढ़ें- नशे में धुत शख्स ने बिजनेस क्लास में बैठी महिला यात्री पर किया पेशाब, पढ़ें क्या है पूरा मामला 

अमेरिकी कंपनी में वाइस प्रेसिडेंट पद पर है आरोपी

आरोपी शंकर मिश्रा अमेरिका की फाइनेंशियल सर्विस कंपनी वेल्स फार्गो का भारत में वाइस प्रेसिडेंट है और मुंबई में रहता है. कंपनी का हेडक्वार्टर कैलिफोर्निया में है. फिलहाल वह इस मामले के तूल पकड़ने के बाद फरार हो गया है.

पढ़ें- अमेरिका रिटर्न NRI युवती को फेसबुक पर हुआ प्यार, गुजरात आकर ड्राइवर से कर ली शादी, अब है गायब

दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया है मुकदमा

पीड़ित महिला ने दिल्ली पुलिस को भी इस मामले की शिकायत दी है. पुलिस ने IPC की धारा 294, 353, 509 और 510 के तहत शंकर मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसके बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए एक टीम मुंबई भेजी गई थी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी मुंबई के मीरा रोड स्थित अपने फ्लैट पर नहीं मिला है. उसके मुंबई से बाहर होने की जानकारी मिली है. उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. इसके अलावा घटना के समय फ्लाइट में मौजूद केबिन क्रू मेंबर्स को भी नोटिस भेजने की तैयारी की जा रही है. उनके बयान दर्ज किए जाएंगे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Air India Pee Case midair newyork delhi flight urinated on woman know who is shankar mishra from mumbai
Short Title
मल्टीनेशनल कंपनी का अफसर है एअर इंडिया फ्लाइट में पेशाब करने वाला शख्स
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Air India
Caption

Air India की फ्लाइट अब काठमांडू से शनिवार को उड़ान भरेगी. (फाइल फोटो)

Date updated
Date published
Home Title

मल्टीनेशनल कंपनी का है बड़ा अधिकारी, जानें कौन है ये शख्स जिसने की एयर इंडिया फ्लाइट में पेशाब