डीएनए हिंदी: Air India News- एयर इंडिया की न्यूयॉर्क-दिल्ली फ्लाइट में 70 साल की महिला के ऊपर पेशाब करने के आरोपी शंकर मिश्रा को उसकी कंपनी ने बर्खास्त कर दिया है. अमेरिकी फाइनेंशियल कंपनी वेल्स फार्गो ने एक बयान जारी कर शंकर मिश्रा की बर्खास्तगी की घोषणा की है. उधर, दिल्ली पुलिस ने महिला की शिकायत पर दर्ज मामले में मिश्रा की गिरफ्तारी के लिए सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है. मुंबई के अलावा उसे बेंगलुरु में तलाशा जा रहा है. इस बीच, मिश्रा ने अपने बचाव में एक व्हाट्सएप चैट पुलिस से शेयर किया है, जिसमें उसके और पीड़ित महिला के बीच बातचीत है. मिश्रा ने दावा किया है कि महिला ने उसकी हरकत की निंदा की थी, लेकिन FIR दर्ज कराने का कोई इरादा नहीं दिखाया था.

बता दें कि 70 साल की बुजुर्ग महिला के ऊपर नशे की हालत में मिश्रा के पेशाब करने का विवाद 26 नवंबर को एअर इंडिया की न्यूयॉर्क-दिल्ली फ्लाइट में हुआ था. इसके करीब सवा महीने बाद महिला के एअर इंडिया चेयरपर्सन से लिखित शिकायत करने के बाद अब जाकर कार्रवाई शुरू हुई है.

पढ़ें- Air India Pee Case: मल्टीनेशनल कंपनी का है बड़ा अधिकारी, जानें कौन है ये शख्स जिसने की एयर इंडिया फ्लाइट में पेशाब

क्या कहा है कंपनी ने अपने बयान में

वेल्स फार्गो कंपनी एअर इंडिया फ्लाइट विवाद में अपना नाम सामने आने पर एक्टिव हुई है. शंकर मिश्रा इस कंपनी के मुंबई ऑफिस में वाइस प्रेसिडेंट के तौर पर तैनात था और भारतीय बिजनेस देख रहा था. शंकर मिश्रा की तलाश में दिल्ली पुलिस बृहस्पतिवार को कंपनी के मुंबई ऑफिस में भी पहुंची थी. आजतक न्यूज के मुताबिक, अब कंपनी ने ऑफिशियल बयान जारी किया है. कंपनी ने कहा है कि, वेल्स फार्गो अपने कर्मचारियों से पेशेवर और निजी तौर पर हाई लेवल बिहेवियर की उम्मीद करता है. हमें यह आरोप बहुत ही परेशान करने वाले लगे हैं. इस शख्स को वेल्स फार्गो से टर्मिनेट कर दिया गया है. हम इस मामले की जांच में सहयोग कर रहे हैं.

पढ़ें- नशे में धुत शख्स ने बिजनेस क्लास में बैठी महिला यात्री पर किया पेशाब, पढ़ें क्या है पूरा मामला 

पुलिस को बेंगलुरु में होने के मिले हैं संकेत

दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, शंकर मिश्रा लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा है. मुंबई में अपने ठिकानों पर पुलिस की छापेमारी के बाद से ही वह गायब हो गया है. इससे पहले 3 जनवरी को उसके मोबाइल की लोकेशन बेंगलुरु में मिली थी. इसके बाद उसने यह मामला लाइमलाइट में आते ही अपना फोन स्विच ऑफ कर लिया है. उसकी तलाश की जा रही है. उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी हो चुका है और एयरपोर्ट अलर्ट भी जारी कर दिया गया है.

पढ़ें- Air India Pee case: अब एक और शख्स ने की एअर इंडिया की फ्लाइट में महिला पर पेशाब, जानें कैसे हुआ फिर से ऐसा

व्हाट्सएप चैट के जरिये किया समझौता होने का दावा

शंकर मिश्रा ने अपने वकीलों इशानी शर्मा और अक्षत बाजपेयी के जरिये पुलिस को कुछ व्हाट्सएप चैट भेजी हैं. उनका कहना है कि इन व्हाट्सएप चैट से साफ दिख रहा है कि आरोपी ने महिला के बैग और कपड़े 28 नवंबर को साफ कराकर 30 नवंबर को उन्हें वापस लौटा दिए थे. उन्होंने कहा, महिला की लगातार शिकायत केवल एयरलाइन की तरफ से भुगतान किए जा रहे पर्याप्त मुआवजे को लेकर थी. इसी के लिए उन्होंने बाद में 20 दिसंबर को शिकायत की थी. शंकर मिश्रा ने वकीलों के माध्यम से यह भी दावा किया है कि उसने 28 नवंबर को दोनों के बीच हुए समझौते के तहत एक रकम भी पेटीएम के जरिए महिला को मुआवजे के तौर पर भेजी थी, लेकिन करीब 1 महीने बाद 19 दिसंबर को महिला की बेटी ने वह रकम वापस भेज दी. 

उसने यह भी दावा किया है कि जांच समिति के सामने केबिन क्रू की तरफ से दिए बयान से यह स्पष्ट है कि इस घटना का कोई गवाह नहीं था. सभी बयान केवल सुने सुनाए सबूतों पर आधारित हैं. मिश्रा के वकीलों ने यह भी कहा है कि केबिन क्रू के बयानों से भी दोनों पक्षों के बीच समझौता होने की पुष्टि हो रही है.

एअर इंडिया ने भी किया था समझौते का जिक्र

एअर इंडिया ने इस मामले में 4 जनवरी को पुलिस को शिकायत दी थी. करीब सवा महीने की देरी के लिए एयरलाइंस ने यही दावा किया था कि उनके हिसाब से महिला और आरोपी के बीच इस मामले में समझौता हो गया था. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Air India Pee Case Accused shankar mishra terminated by US Company wells fargo police search continues
Short Title
फ्लाइट में पेशाब करने के आरोपी को नौकरी से निकाला गया, अब भी चल रहा फरार
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Air India
Caption

Air India की फ्लाइट अब काठमांडू से शनिवार को उड़ान भरेगी. (फाइल फोटो)

Date updated
Date published
Home Title

Air India Pee Case: फ्लाइट में पेशाब करने के आरोपी को नौकरी से निकाला, अब भी है फरार