एयर इंडिया (Air India) ने इजरायल के शहर तेल अवीव आने-जाने वाली सभी फ्लाइटों को तत्काल प्रभाव से 6 मई तक स्थगित कर दिया है. एयरलाइन ने कहा कि जिन विमानों ने तेल अवीव के लिए उड़ान भरी थी उन्हें अबू धाबी के लिए डायवर्ट कर दिया गया है. वहां से वो वापस दिल्ली के लिए लौट रही हैं. दरअसल, रविवार सुबह बेन गुरियन हवाई अड्डे पर हौथी विद्रोहियों ने मिसाइल अटैक किया है.
एयर इंडिया का प्रवक्ता ने बताया कि यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तेल हवीव जाने वाले सभी फ्लाइटें तत्काल प्रभाव से 6 मई 2025 तक कैंसिल कर दी गई हैं. जो आज सुबह तेल अवीव के लिए उड़ान भरी थीं, उनकी अबू धाबी एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिग कराई गई हैं. वहां से वापस दिल्ली लौटने का आदेश दिया गया है. एयरलाइन सभी यात्रियों को सहायता और वैकल्पिक व्यवस्था उपलब्ध करा रही है.
बेन गुरियन एयरपोर्ट पर आज सुबह अचानक हमला हुआ था. उस समय एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI139 अबू धाबी के आसापास उड़ रही थी. दिल्ली में एयर इंडिया को सूचना मिलते ही पायलट को अबू धाबी में फ्लाइट को इमरजेंसी लैंडिंग कराने का आदेश दिया. वैसे दिल्ली से तेल अवीव की दूरी 4000 किलोमीटर से भी ज्यादा है.
हूती विद्रोहियों ने दागी बैलिस्टिक मिसाइल
हूती विद्रोहियों ने रविवार सुबह इजरायल के बेन गुरियन एयरपोर्ट पर बैलिस्टिक मिसाइल दागी. इजरायली सुरक्षाबलों ने इस हमले का काफी प्रयास किया लेकिन वह नाकाम रहे. हालांकि, मिसाइल अटैक से पहले ही एयरपोर्ट पर लैंडिग और टेक ऑफ रोक दिया गया था. जिससे हमले में ज्यादा जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. हमले में कुछ लोग घायल हुए हैं. जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
PM बेंजामिन ने यात्रा की स्थगित
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू 7 मई से पांच दिनों की अजरबैजान की यात्रा पर जा रहे थे. इस हमले के बाद उन्होंने यह यात्रा स्थगित कर दी है. शनिवार को जारी बयान में कहा गया कि गाजा पट्टी और सीरिया में हालिया घटनाक्रम के साथ-साथ व्यस्त राजनीतिक और सुरक्षा कार्यक्रम के कारण प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने अजरबैजान की अपनी यात्रा को स्थगित कर बाद की तारीख के लिए टाल दिया है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

तेल अवीव जाने वाली Air India की सभी फ्लाइटें 6 मई तक कैंसिल, आधे रास्ते से विमान हो रहे यू-टर्न