एयर इंडिया की फ्लाइट को सोमवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली. ये फ्लाइट मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही थी. बम की धमकी मिलते ही दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर उसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. फिलहाल विमान दिल्ली एयरपोर्ट पर ही खड़ा है. राहत की बात ये है कि सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से उतार लिया गया है.
फ्लाइट से 135 यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया
मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही एयर इंडिया फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली. इस धमकी के बाद फ्लाइट AI 657 को एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार लिया गया था. फिलहाल फ्लाइट को आइसोलेशन में रखा गया है. फ्लाइट में 135 यात्री और चालक दल के सभी सदस्यों को सुरक्षित उतार लिया गया है. बता दें, एयर इंडिया के अलावा दूसरी फ्लाइट इंडिगो की 6E-1275 है, यह मुंबई से मस्कट जाने वाली थी. वहीं, तीसरी फ्लाइट इंडिगो की 6E 56 है. ये मुंबई से जेद्दाह जाने वाली थी. इन दोनों विमानों की भी जांच की जा रही है. सभी पैसेंजर्स को फिलहाल विमान से उतार दिया गया है.
ये भी पढ़ें-Delhi Crime News: दिल्ली के कालिंदी कुंज में चाकू मारकर महिला की हत्या, पार्टनर पर शक की सुई
एयर इंडिया ने दी प्रतिक्रया
एयर इंडिया ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया, '14 अक्टूबर को मुंबई से जेएफके के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट एआई 119 को एक विशेष सुरक्षा अलर्ट मिला और सरकार की सुरक्षा नियामक समिति के निर्देश पर इसे दिल्ली की ओर डायवर्ट किया गया. सभी यात्री उतर चुके हैं और दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल पर हैं. ग्राउंड पर हमारे सहकर्मी इस अप्रत्याशित व्यवधान के कारण यात्रियों को होने वाली असुविधा को कम से कम करने का प्रयास कर रहे हैं. एयर इंडिया अपने यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा और संरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और इसे सर्वोच्च प्राथमिकता देता है.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Mumbai से New York जा रही फ्लाइट समेत इंडिगो के दो विमानों को बम से उड़ाने की धमकी, दिल्ली में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग