डीएनए हिंदी: केरल की राजधानी से दुबई जा रहा एयर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान रविवार को उड़ान भरने के लगभग 2 घंटे बाद वातानुकूलन सिस्टम में गड़बड़ी आने की वजह से वापस लौट आया. तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि विमान आईएक्स 539 ने यहां दोपहर 1 बजकर 19 मिनट पर उड़ान भरी थी और दोपहर 3 बजकर 52 मिनट पर सकुशल उतर गया.

अधिकारी ने बताया कि विमान में चालक दल के सदस्यों समेत 178 लोग सवार थे. अधिकारी ने बताया कि विमान सुरक्षित तरीके से उतर गया. सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं. यह एयर कंडीशनिंग (AC) की गड़बड़ी थी. विमानन कंपनी ने बताया कि तिरुवनंतपुरम से दुबई जाने वाले विमान आईएक्स 539 के उड़ान भरने के बाद वातानुकूलन प्रणाली में तकनीकी गड़बड़ी पाई गई, जिसके बाद चालक दल ने विमान को तिरुवनंतपुरम पर एहतियातन उतारने का फैसला किया.

ये भी पढ़ें- हाजीपुर सीट पर चाचा-भतीजे में रार? पारस के बयान पर चिराग का पलटवार  

Air India ने जताया खेद
एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने बताया, 'विमानन कंपनी ने तत्काल दूसरे विमान का प्रबंध किया ताकि सुगम यात्रा सुनिश्चित की जा सके. सभी यात्रियों को शाम की फ्लाइट से रवाना किया जाएगा.' उन्होंने कहा कि एयर इंडिया एक्सप्रेस अपने सभी यात्रियों को सुरक्षित, विश्वसनीय और आरामदायक यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है और असुविधा के कारण हुए विलंब के लिए खेद जताती है.

ये भी पढ़ें- बाढ़-बारिश से बेहाल देश के कई राज्य, सूखे की तरफ बढ़ रहा झारखंड

हालांकि, विमान में तकनीकी खराबी आने की यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले 21 जून को इंडिगो फ्लाइट की इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी. यह फ्लाइट दिल्ली से उत्तराखंड की राजधानी देहरादून जा रही थी, लेकिन बीच में ही इंजन फेल होने के कारण उसे वापस लौटना पड़ा था. लेकिन गनीमत यह रही कि पायलट को समय रहते पता चल गया था जिसकी वजह से सुरक्षित वापस एयरपोर्ट पर लैंडिंग करा दी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
Air India flight from Thiruvananthapuram to Dubai faces technical snag
Short Title
Air India के विमान आई तकनीकी खराबी, केरल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Air India
Date updated
Date published
Home Title

Air India के विमान में आई तकनीकी खराबी, केरल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग