भारत ने पहलगाम हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की. भारत के वीर सैनिकों पर देश को नाज है और पूरे देश में ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी के बाद जश्न का माहौल है. इस खुशी के पल में शामिल होते हुए एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने एयरलाइंस के साथ बुकिंग कराने वाले सशस्त्र बलों के कर्मियों के लिए टिकटों को कैंसिल कराने या रीशेड्यूल कराने पर पूर्ण धन वापसी की पेशकश की है.
भारत ने लिया पहलगाम हमले का बदला
यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जब बुधवार को भारतीय सशस्त्र बलों ने 25 मिनट तक मिसाइल और ड्रोन हमले में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा सहित 9 आतंकवादी ठिकानों को नष्ट कर दिया. बुधवार देर रात भारतीय सेनानियों ने सिंदूर मिटाने वालों का भारतीय सेना ने नामों निशान मिटा दिया. भारतीय सेना ने पाकिस्तानी आतंकवाद के खिलाफ 'ऑपरेशन सिंदूर' को लॉन्च किया.
ये भी पढ़ें-ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में सीमा पार से फिर की फायरिंग
एयर इंडिया ने किया पोस्ट
एयर इंडिया ने बुधवार को एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "मौजूदा स्थिति में, रक्षा किराया रखने वाले उन कर्मियों के लिए जिन्होंने 31 मई 2025 तक एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानों में बुकिंग की है, हम उनके कर्तव्य प्रतिबद्धताओं का समर्थन करने के लिए 30 जून 2025 तक रद्दीकरण पर पूर्ण धन वापसी और उड़ानों को पुनर्निर्धारित करने पर एक बार की छूट की पेशकश कर रहे हैं."
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Operation Sindoor: सेना के जवानों को एयरलाइंस का खास तोहफा, टिकट को कैंसिल या रीशेड्यूल करने पर छूट की पेशकश