डीएनए हिंदी: ऑल इंडिया इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ और सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi ) ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के हिजाब बैन पर बंटे हुए फैसले को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. ओवैसी ने कहा है कि मुस्लिम महिलाओं को जबरन नकाब उतारने के लिए कहा जा हा है.
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'अगर मुस्लिम महिलाएं अपना सिर ढकना चाहती हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि वह अपनी विद्वता छिपा रही हैं.'
Himachal Pradesh Assembly Election 2022: हिमाचल प्रदेश में 1 चरण में वोटिंग, 12 नवंबर को मतदान, नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे
'अगर तुम चाहो तो बिकनी पहन लो'
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ' वे कहते हैं कि मुसलमान छोटे बच्चों को हिजाब पहनने के लिए मजबूर कर रहे हैं. क्या हम वाकई अपनी लड़कियों को मजबूर कर रहे हैं? हमारी बेटियों को हिजाब पहनने दो, अगर तुम चाहो तो अपनी बिकनी पहन लो...'
EC पर उद्धव ठाकरे गुट ने लगाए पक्षपात के गंभीर आरोप, चुनाव चिन्ह पर भी जताई आपत्ति
...हमसे पूछा जा रहा बेटियां हिजाब क्यों नहीं पहनतीं?
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'जिस भारत की आज़ादी के लिए हमारे बुजुर्गों ने अपने जानों की कुर्बानी दी थी आज उसी भारत में हमारे बेटियों से कहा जा रहा है कि हिजाब क्यों पहनते हो?'
गोलकुंडा किले में एक सभा को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने यह भी सवाल किया कि क्या हिजाब मुसलमानों के 'पिछड़ेपन' को दर्शाता है? क्या मुस्लिम महिलाएं देश के विकास में योगदान नहीं दे रही हैं?
PM से छिपकर क्या खा रहे थे शिवराज? मोदी के देखते ही हड़बड़ा गए सीएम
लड़कियों पर नहीं बनाया जा रहा है दबाव
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'आप हैदराबाद आएंगे तो आप देखेंगे कि सबसे अलग ड्राइवर हमारी बहने हैं. उनके पीछे भूलकर भी गाड़ी मत लगाना. यह मेरा व्यक्तिगत अनुभव है. मैंने अपने ड्राइवरों से कहा है कि वे सावधान रहें. उनसे पीछे रहें. आपको पता लग जाएगा कि उन पर दबाव नहीं बनाया जा रहा है.'
एक दिन ऐसा भी आएगा जब हिजाब पहनी लड़की बनेगी देश की प्रधानमंत्री
कर्नाटक हिजाब बैन पर भड़के विवाद का जिक्र करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'जब एक हिंदू, एक सिख और एक ईसाई छात्र को अपने धार्मिक कपड़ों के साथ कक्षा में प्रवेश करने की अनुमति दी जाती है और एक मुस्लिम को रोका जाता है, तो वे मुस्लिम छात्र के बारे में क्या सोचते हैं? जाहिर है, वे सोचेंगे कि मुसलमान हमसे नीचे हैं. एक दिन ऐसा भी आएगा जब हिजाब पहनी हुई एक लड़की इस देश की प्रधानमंत्री होगी.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
हिजाब पर बोले ओवैसी- हमारी लड़कियों को पहनने दो, आप पहनो बिकनी