डीएनए हिंदी: शादी में दहेज को लेकर विवाद तो कई बार हुए हैं लेकिन क्या आपने सुना है कि शादी में मात्र एक एक्स्ट्रा रसगुल्ले के चक्कर में बाराती जनाती आपस में भिड़ गए. यह बात अजीब लग सकता है लेकिन यह उत्तर प्रदेश के आगरा में हुआ है. जहां एक एक बारात में मात्र एक रसगुल्ला ज्यादा मांगने पर लोग भिड़ गए. इस दौरान चाकू तक के लिए भिड़ गए, और इस दौरान 1 की मौत हो गई है और 5 घायल हो गए हैं.
दरअसल, उत्तर प्रदेश के आगरा में शादी के दौरान रसगुल्ला नहीं मिलने पर चाकूबाजी की घटना हो गई. यहां शादी समारोह के दौरान रसगुल्ले को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया. यह विवाद इतना बढ़ा कि जमकर चाकूबाजी हुई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 5 घायल हो गए हैं. इस घटना के बाद बारात बिना दुल्हन लिए ही वापस लौट गई. इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और इलाके में फोर्स तैनात कर दी है.
अब सस्ते और ज्यादा क्षमतावान Rocket बनाएगा ISRO, अंतरिक्ष में बढ़ेगा भारत का कद
एक एक्सट्रा रसगुल्ले को लेकर हुआ विवाद
जानकारी के मुताबिक बुधवार देर रात आगरा में एत्मादपुर कस्बे के विनायक भवन में खंदौली के व्यापारी वकार के बेटों जावेद और राशिद का निकाह हो रहा था. उन्होंने बताया कि निकाह से पहले ही रात के खाने के दौरान मेहमानों में रसगुल्ले को लेकर कुछ विवाद हो गया. यहां जब बारात पहुंची तो लड़की पक्ष के लोगों ने बारात का स्वागत किया गया लेकिन फिर विवाद बढ़ता चला गया.
इस दौरान एक बाराती ने एक से ज्यादा रसगुल्ले मांगे तो काउंटर पर खड़े युवक ने मना कर दिया. इसके बाद दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया और विवाद इतना बढ़ गया कि रसगुल्लों के लिए चाकू निकल आए. इसके बाद शादी समारोह में जमकर चाकूबाजी हुई, कांटे चले और कुर्सियां फेंक कर मारी जाने लगी. इस घटना में बारात में आए 20 वर्षीय सनी नाम के युवक की मौत हो गई.
वापस चले गए बाराती
रिपोर्ट के अनुसार बारात में हुए बवाल के बाद दूल्हा पक्ष काफी नाराज हो गया और काफी मानने के बाद भी वह नहीं माने. इसके चलते शादी बिना किए ही बारात लेकर वापस चले गए. इस घटना के बाद से ही दुल्हनों के घर में मातम पसर गया है. आगरा के पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि रसगुल्ले को लेकर हुए विवाद और चाकूबाजी में दो लोग घायल हुए थे जिनमें से एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है और इसमें फॉरेंसिक टीम की भी मदद ली जा रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
शादी में नहीं मिला रसगुल्ला तो आगरा में लोगों ने चलाए चाकू, 1 की मौत 5 घायल