Agra paratrooper death: आगरा से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां शख्स को एडवेंचर करना जानलेवा साबित हो गया. आगरा में पैराशूट नहीं खुलने के कारण हादसा हो गया. एयरक्राफ्ट से छलांग लगाने वाले पैराट्रूपर की मौत हो गई. बता दें, एक महीना भी एक पैराट्रूपर की मौत हो गई थी.
जानकारी के मुताबिक, 41 साल के रामकुमार तिवारी बाकी पैराट्रूपर के साथ आगरा के जंपिंग ग्राउंड पर कूदे थे. इसी दौरान उनका पैराशूट नहीं खुला. एयरक्राफ्ट से सीधे मैदान में गिरने के कारण वे गंभीर रूप से घायल हो गे. साथी जवानों ने उन्हें मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गई.
पैराट्रूपरों को प्रशिक्षण
मृतक शख्स की पहचान यूपी के प्रतापगढ़ के गांव बेलाहा के रामकुमार के तौर पर हुई है. रामकुमार पैराट्रूपरों को प्रशिक्षण देने का काम करते थे. उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं. रामकुमार का पैराशूट नहीं खुला और उन्हें अपनी जान गंवानी पड़ी. बता दें, इससे पहले फरवरी महीने में भी एक जूनियर वारंट ऑफिसर डीएस मंजूनाथ की भी प्रशिक्षण के दौरान मौत हो गई थी. उनका भी पैराशूट नहीं खुला था.
यह भी पढ़ें - Indian Navy Video: हवा में उलझे नौसेना कमांडोज के पैराशूट, रामकृष्ण बीच पर गिरे दो जवान, खौफनाक वीडियो हुआ वायरल
छह साल में 6 की मौत
बताया जा रहा है कि अकेले आगरा में ही छह साल में छह पैराट्रूपर की इस तरह के हादसों के कारण मौत हो चुकी है. फरवरी में मंजूनाथ की मौत हुई थी. मंजूनाथ की तरह रामकुमार भी वायुसेना के आगरा स्थित पैराट्रूपर्स प्रशिक्षण स्कूल में प्रशिक्षक थे. रामकुमार को सैंकड़ों छलांगों का अनुभव था लेकिन फिर उनके साथ ये हादसा हो गया. उनका पैराशूट नहीं खुला और वे हादसे के शिकार हो गए. एसएनएमसी में उनका पोस्टमार्टम कराया गया.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

आगरा न्यूज : पैराशूट नहीं खुलने से एक और पैराट्रूपर की गई जान, 2 महीने में दूसरी मौत, जानलेवा एडवेंचर!