डीएनए हिंदी: Uttar Pradesh Crime News- आगरा पुलिस (Agra Police) ने एक बहुत बड़े ब्लैकमेलर गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो कॉलेज की नाबालिग लड़कियों के फोटो-वीडियो एडिट कर उन्हें अपने जाल में फंसाता था. इसके बाद उनसे जबरन सेक्स किया जाता था. इतना ही नहीं इस गिरोह में शामिल लड़के इन लड़कियों को एक-दूसरे के साथ शेयर भी करते थे यानी एक बार इनके चंगुल में फंसने के बाद लड़की को दर्जनों युवकों की हवस का शिकार होना पड़ता था. इन गिरोह के 34 युवकों के खिलाफ पुलिस ने एक NGO की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली है. इनमें से अभी महज 9 के ही नाम पता चल पाए हैं. बाकियों के नाम पीड़ित लड़कियां भी नहीं जानती थीं.

300 से ज्यादा लड़कियों के न्यूड फोटो-वीडियो बरामद

NGO ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि आरोपियों के पास उन्हें 300 से ज्यादा लड़कियों की न्यूड फोटोज और वीडियो मिले हैं. ये सभी अश्लील हैं, जिन्हें सामान्य फोटो या वीडियो में सॉफ्टवेयर की मदद से एडिटिंग के जरिये अश्लील बनाया गया है. पुलिस को शक है कि ये लड़के इन लड़कियों की ये न्यूड फोटोज और वीडियोज किसी पोर्न साइट को भी बेच रहे थे. इसकी जांच की जा रही है.

ऐसे खुला इस गिरोह का राज

Bhaskar.com की रिपोर्ट के मुताबिक, इस गिरोह का पर्दाफाश करने वाले NGO के पास करीब दो महीने पहले आगरा के शास्त्रीपुरम इलाके की एक छात्रा आई थी. इस छात्रा ने बताया कि उसका बॉयफ्रेंड मिलने के बहाने उसके साथ सेल्फी फोटो व वीडियो मोबाइल में बनाता था. इन फोटो और वीडियो को एडिट कर न्यूड फोटो-वीडियो बनाए गए. इसके बाद उसे किसी ने फोन कर इन फोटो-तस्वीर के बारे में बताया और धमकाकर मिलने बुलाया. मिलने पर उसके साथ जबरन सेक्स किया गया. कई बार सेक्स करने के बाद उस लड़के ने दूसरे लड़कों को भी फोन नंबर दे दिया. वे भी मिलने के लिए दबाव बनाने लगे. उसने स्कूल में अपनी दोस्त को बताया तो उसके साथ भी ऐसा ही होने का राज खुला. इसके बाद वे दोनों NGO से मिलीं.

NGO ने की जांच तो खुला पूरा सच

NGO की टीम ने जांच करते हुए एक लड़के को दबोचा. उसने पूछताछ में पूरा सच बताया और 300 लड़कियों के न्यूड फोटो-वीडियो भी दिए. इसके बाद NGO ने पुलिस में शिकायत करने के साथ ही महिला आयोग, बाल आयोग व कई अन्य जगह पर शिकायत की. लड़के से मिले सबूत सौंपे. महिला आयोग ने आगरा पुलिस से सवाल किया. इसके बाद पुलिस एक्टिव हो गई.

पुलिस ने सर्विलांस की मदद से हासिल किए 34 नाम

पुलिस ने पकड़े गए लड़के के फोन का डेटा सर्विलांस उपकरणों की मदद से हासिल किया. इस जांच-पड़ताल में 34 लड़कों के नाम सामने आए, जिनमें से 9 के घर के पते व अन्य ब्योरा पुलिस जुटा चुकी है. थाना सिकंदरा प्रभारी आनंद कुमार शाही ने बताया कि केस दर्ज करने के बाद जांच में साइबर क्राइम सेल की मदद ली जा रही है. अभी कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है. मुख्य आरोपी की पहचान कर ली गई है. सारे सबूत जुटाने के बाद पुलिस गिरफ्तारी शुरू कर देगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Agra gang blackmailed minor girls for sex uttar pradesh police found 300 nude photo video
Short Title
Agra में बड़ा खुलासा, नाबालिग लड़कियों का ब्लैकमेलर गिरोह, सेक्स थी ब्लैकमेलिंग
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Women Crime
Caption

Women Crime (Representational photo)

Date updated
Date published
Home Title

Agra में बड़ा खुलासा, नाबालिग लड़कियों का ब्लैकमेलर गिरोह, सेक्स थी ब्लैकमेलिंग की कीमत, 300 न्यूड तस्वीरें मिलीं