Agra crime news: उत्तर प्रदेश के आगरा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक पत्नी ने ही अपने प्रेमी के लिए पति की हत्या कर दी. पत्नी ने पति की गला घोंटकर हत्या कर दी. फिर बॉडी को ऑटो में रखकर 65 किलोमीटर दूर मथुरा जिले में फेंक आई. बाद में महिला ने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट में थाने में दर्ज कराई और पुलिस भी मामले की जांच में लग गई. पर मामला तब पलट गया जब पत्नी पर जांच शुरू हो गई.
पति की हत्या क्यों की?
जानकारी के मुताबिक, पत्नी का एंबुलेंस चालक के साथ कथित तौर पर अफेयर चल रहा था और महिला के पति को इस बारे में पता चल गया था. पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या ही कर डाली.
ऐसे रची पति की हत्या की साजिश
मृतक शख्स की पहचान जितेंद्र बघेल के रूप में हुई है. वह थाना जगदीशपुरा के बोदला इलाके में लाल मस्जिद के पास रहते थे. बोदला चौराहे के पास उनका बांस बल्ली का कारोबार था. परिजनों ने पुलिस को बताया कि जितेंद्र 11 मार्च की शाम दुकान बंद कर घर आए थे. कुछ देर बाद बाहर निकले और वापस नहीं आए. जितेंद्र की पत्नी ने 12 मार्च को पति के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई. इसके बाद जितेंद्र का शव मथुरा जिले के फरह इलाके में हाइवे किनारे भीमनगर गांव के पास पड़ा मिला. गांव के कुछ लोगों ने शव को देख पुलिस को सूचना दी थी. 16 मार्च को जितेंद्र के भाई मनोज को शव की शिनाख्त के लिए बुलाया गया. थाने में जितेंद्र की फोटो दिखाई गई और मनोज ने भाई की फोटो पहचान ली.
यह भी पढ़ें - Agra News: 'भाभी का पास्ट नहीं बल्कि', TCS मैनजर मनव शर्मा की बहन ने किया सनसनीखेज खुलासा
आरोपी गिरफ्तार
सहायक पुलिस आयुक्त, लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि 11 मार्च को जितेंद्र की गुमशुदगी थाना जगदीशपुरा में दर्ज कराई गई थी. इस बीच फरह में एक शव मिलता है, जिसकी जांच पड़ताल की जाती है, जिसमें यह शव जितेंद्र बघेल का पाया जाता है. जांच में पता लगा कि जितेंद्र की हत्या की प्लानिंग उसकी पत्नी ने ही की थी. जितेंद्र की पत्नी के मित्र विष्णु बघेल और उसके दोस्त अनिल ने मिलकर जितेंद्र को आल्टो कार में बैठाया था. रास्ते में गमछे से उशकी गर्दन दबा दी, जिससे उसकी मृत्यु हो गई. फिर शव को मथुरा जिले के फरह इलाके में फेंक दिया गया. यह मर्डर प्रेम प्रसंग के चलते एक प्लान के तहत किया गया था. फिलहाल, आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना के बाद से ही इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Agra Crime News: 'प्रेम' के आड़े आ रहा था पति, पत्नी ने ऐसे लगाया ठिकाने, मर्डर थ्योरी सुन पुलिस भी कांपी