डीएनए हिंदी: Agra News- आगरा में अनोखी चोरी हुई है. कैश कलेक्शन कंपनी का कर्मचारी बैंक में 1.36 करोड़ रुपये जमा कराने के लिए निकला, लेकिन बैंक जाने के बजाय पूरा पैसा एक बोरे में भरने के बाद बाइक पर रखकर फरार हो गया. कंपनी ने इस मामले में FIR दर्ज करा दी है. आगरा के थाना रकाबगंज की पुलिस ने आरोपी कर्मचारी की तलाश शुरू कर दी है. कैश कलेक्ट कर बैंक में जमा करने वाली ब्रिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी कई नामी कंपनियों का कैश संभालती है. इनमें टोरेंट पॉवर, वोडाफोन, डीएचएल आदि कंपनियां शामिल हैं. यह कंपनी इन कंपनियों से रोजाना कैश रकम लेने के बाद उसे साईं का तकिया स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की मेन ब्रांच करेंसी चेस्ट में जमा कराती है.
पढ़ें- Dalai Lama पहुंचे बोध गया तो चीनी महिला की तलाश में जुटी पुलिस, देखें उसका स्केच
रोजाना एक ही कर्मचारी बैंक में जमा कराता था रकम
ब्रिक्स इंडिया के ब्रांच मैनेजर शशि पाल यादव के मुताबिक, कई साल से रोजाना बैंक में कैश जमा कराने का काम सुल्तानपुरा निवासी विवेक कुमार करता था. मंगलवार की दोपहर 12 बजे भी विवेक कंपनी की गाड़ी से 1,36,93,294 रुपये से भरा करेंसी बॉक्स लेकर बैंक निकला था. सुरक्षा के लिए उसके साथ गनमैन केशव व रामनिवास और कंपनी के दो अन्य कर्मचारी पुष्पेंद्र व बॉबी यादव भी थे. गाड़ी को ड्राइवर राजवीर चला रहा था. बैंक पहुंचने पर विवेक बक्सा लेकर नीचे उतरा, लेकिन वापस नहीं लौटा. शशि के मुताबिक, विवेक ने रोजाना की तरह कैश जमा कराने के बाद कंपनी में सूचना भी नहीं दी.
पढ़ें- उजबेकिस्तान में मेड इन इंडिया दवाई से हुई 18 बच्चों की मौत, नोएडा में बना सिरप कैसे साबित हुआ जहर?
तलाश शुरू की तो CCTV फुटेज से मिली जानकारी
शशि के मुताबिक, शाम 5.30 बजे तक भी विवेक का फोन नहीं आने पर शक हुआ. उसका फोन भी स्विच ऑफ आ रहा था. बैंक में पूछने पर विवेक के कैश जमा नहीं कराने की जानकारी मिली. इसके बाद CCTV फुटेज चेक कराई गई तो विवेक के चोरी करने की जानकारी मिली.
फुटेज में दिखाई दिया ऐसा नजारा
बैंक की CCTV फुटेज में विवेक कैश कलेक्शन बॉक्स से रुपये निकालकर एक बोरे में भरता हुआ दिखाई दिया. इसके बाद वह एक बाइक पर बोरे को रखकर वहां से जाता हुआ भी देखा गया. यह देखने के बाद कंपनी के अधिकारियों में हड़कंप मच गया. तत्काल इसी जानकारी थाना रकाबगंज पुलिस को देकर FIR दर्ज कराई गई. DCP आगरा सिटी विकास कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज किया गया है. उसकी तलाश की जा रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बोरे में 1.36 करोड़ रुपये भरे, फिर फरार हो गया आगरा में कैश कलेक्शन कंपनी का कर्मचारी