डीएनए हिंदी: भारतीय थल सेना यानी इंडियन आर्मी (Indian Army) में 'अग्निपथ योजना' के तहत अग्निवीरों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. अग्निवीर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं और भर्तियां निकलने के साथ ही 1 जुलाई से आवेदन भी शुरू हो गए हैं. अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के पहले चरण में लगभग 40 हजार अग्निवीरों की भर्ती की जानी है. अब उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अग्निवीर भर्ती के लिए होने वाली दौड़ और फिजिकल टेस्ट का कैलेंडर भी जारी कर दिया गया है. भर्ती के लिए आयोजित होने वाली दौड़ अगस्त महीने में शुरू होगी और अलग-अलग शहरों में अग्निवीर भर्ती रैली (Agniveer Bharti Rally) दिसंबर महीने तक चलेगी. फिजिकल टेस्ट के बाद मेडिकल होगा.

केंद्र सरकार ने सेनाओं में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना का ऐलान किया था जिसके बाद आर्मी, नेवी और एयरफोर्स ने अग्निवीरों की भर्ती की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. आपको बता दें कि इस योजना के तहत सेना में चार साल की नौकरी दी जाएगी. चार साल के बाद 75 प्रतिशत अग्निवीर रिटायर कर दिए जाएंगे. बाकी के 25 प्रतिशत जवान सेना में स्थायी कर दिए जाएंगे. अग्निपथ योजना के खिलाफ हुए जोरदार प्रदर्शन के बावजूद लाखों आवेदन आए हैं और जल्द ही भर्ती प्रक्रिया के लिए भर्ती रैलियां शुरू होने जा रही हैं.

यह भी पढ़ें- अग्निवीरों को कितनी मिलेगी सैलरी, कितनी मिलेंगी छुट्टियां, कौन कर सकता है अप्लाई

Agniveer भर्ती रैली के लिए शेड्यूल जारी
अब उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में होने वाली भर्ती रैलियों के लिए भी आर्मी की ओर से शेड्यूल जारी कर दिया गया है. यूपी और उत्तराखंड के अलग-अलग शहरों में अगस्त महीने से लेकर दिसंबर तक भर्ती होगी. आवेदन प्रक्रिया सभी भर्तियों के लिए लगभग एक जैसी ही होगी. उत्तर प्रदेश के आगरा, कानपुर, अयोध्या, वाराणसी, फतेहगढ़ और मुजफ्फरनगर में भर्ती रैली होनी है.

यह भी पढ़ें- Agnipath Scheme: कैसे होगी भर्ती? जानिए ट्रेनिंग, सैलरी और पेंशन से जुड़े हर सवाल का जवाब

यूपी और उत्तराखंड में कब-कहां होगी भर्ती रैली

क्षेत्र भर्ती रैली की जगह समय
लैंसडाउन क्षेत्र कोटद्वार 19 से 31 अगस्त
पिथौरागढ़ क्षेत्र पिथौरागढ़/चंपावत 5 से 12 सितंबर
अल्मोड़ा क्षेत्र रानीखेत 20 से 31 अगस्त
मेरठ क्षेत्र मुजफ्फरनगर 20 सितंबर से 10 अक्टूबर
बरेली क्षेत्र फतेहगढ़ 19 अगस्त से 15 सितंबर
आगरा क्षेत्र आगरा 20 सितंबर से 10 अक्टूबर
लखनऊ क्षेत्र कानपुर 20 अक्टूबर से 10 नवंबर
अमेठी क्षेत्र अयोध्या/फैजाबाद 16 नवंबर से 5 दिसंबर
वाराणसी क्षेत्र वाराणसी 16 नवंबर से 5 दिसंबर

रिपोर्ट के मुताबिक, अगस्त में शुरू होने वाली भर्ती रैलियों के लिए नवंबर और दिसंबर में लिखित परीक्षा और फिर मेडिकल टेस्ट हो सकते हैं. इसके बाद दिसंबर और जनवरी से अग्निवीरों की ज्वाइनिंग भी शुरू हो सकती है. इंडियन आर्मी ने योजना का ऐलान करते हुए भी कहा था कि अग्निवीरों का पहला बैच साल के अंत तक सेना में शामिल हो जाएगा और उसकी ट्रेनिंग शुरू हो जाएगी.

इंडियन आर्मी में अग्निवीर भर्ती का पूरा शेड्यूल यहां देखें

Agniveer Physical Eligibility क्या है?
भारतीय थल सेना ने अग्निवीर योजना के ऐलान के समय कहा था कि फिजिकल और मेडिकल के लिए मानक वही रहेंगे जो सामान्य भर्तियों के लिए हुआ करते थे. अग्निवीर भर्ती के लिए उम्र सीमा साढ़े 17 साल से 21 साल है. हालांकि, पहले बैच के लिए दो साल की छूट दी गई है यानी अधिकतम 23 साल की उम्र वाले युवा भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.

ग्रुप-1 के फिजिकल टेस्ट में युवाओं को 5 मिनट 30 सेकेंड में 1600 मीटर की दौड़ लगानी होगी. इसके अलावा 10 बार पुल-अप करने होंगे. वहीं, ग्रुप-2 के फिजिकल टेस्ट में 5 मिनट 45 सेकेंड में 1600 मीटर की दौड़ लगानी होगी और 6 से 9 बार पुल-अप लगाने होंगे. कुछ भर्तियों के लिए आठवीं पास युवा भी आवेदन कर सकते हैं. वहीं, कुछ भर्तियों के ट्रेड के हिसाब से विशेष योग्यता के रूप में आईटीआई या अन्य सर्टिफिकेट भी मांगे गए हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Agniveer Bharti schedule 2022 agnipath rally kab hogi physical standard running qualification
Short Title
अग्निवीर भर्ती के लिए कब और कहां होगी दौड़, देखिए पूरा शेड्यूल
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
अग्निवीर
Caption

अग्निवीर

Date updated
Date published
Home Title

Agniveer Bharti Rally 2022: अग्निवीर भर्ती के लिए कब और कहां होगी दौड़, देखिए पूरा शेड्यूल