Rajnath Singh: राजनाथ सिंह ने अग्निपथ योजना को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बिना वजह लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि भारतीय सेना में काफी समय से नए और जोशीले जवानों की जरूरत महसूस की जा रही थी. कई देशों जैसे अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, रूस, इजरायल, और चीन में भी सेना में टर्म इंगेजमेंट के तहत सैनिकों की भर्ती के विभिन्न प्रावधान होते हैं.
सेना की सहमति के बाद लागू हुई योजना
राजनाथ सिंह ने साफ किया कि अग्निपथ योजना को देश के सशस्त्र बलों की सहमति के बाद ही लागू किया गया है. कांग्रेस के दावे कि जवानों को सेवा समाप्ति के बाद आर्थिक संकट से जूझना पड़ेगा, को गलत बताते हुए उन्होंने कहा कि हर अग्निवीर को 4 साल की सेवा के बाद करीब 12 लाख रुपये का पैकेज दिया जाएगा. यह राशि आयकर मुक्त होगी.
अग्निवीरों के लिए है नौकरी और आरक्षण की सुविधा
रक्षा मंत्री ने आगे बताया कि 25% अग्निवीरों को मेरिट के आधार पर सेना में नियमित किया जाएगा. साथ ही दूसरे राज्यों जैसे हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, और अन्य ने अग्निवीरों को सरकारी नौकरियों में आरक्षण देने की घोषणा भी की है. हरियाणा में BJP ने अपने संकल्प पत्र में यह वादा किया है कि हर अग्निवीर को सरकारी नौकरी दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- Iran-Israel War: ईरान-इजरायल की लड़ाई पहुंची यूरोप, डेनमार्क में इजरायली एंबेसी के बाहर हुए दो ब्लास्ट
मृत्यु पर मलेगा मुआवजे
राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कि कहा कि पार्टी ने यह झूठ फैलाया है कि अग्निवीरों की सेवा के दौरान मृत्यु होने पर उनके परिवार को कोई मुआवजा नहीं दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर कोई अग्निवीर ड्यूटी के दौरान मारा जाता है तो उसके परिवार को 1.5 करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी. इसके अलावा सेवा समाप्ति पर 12 लाख रुपये का पैकेज भी दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Israel-Iran War: फिर इजरायल का रक्षा कवच बना आयरन डोम, सैकड़ों मिसाइलों को किया हवा में ही खत्म
राहुल गांधी की आलोचना
रक्षा मंत्री ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने अग्निवीर योजना के बारे में गलत जानकारी फैलाई है. उन्होंने दावा किया कि आज के समय में भी यदि जोसेफ गोएबल्स होते, तो वे भी इस तरह की गलतफहमी फैलाने में शर्मा जाते.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Agnipath Scheme:'अग्निपथ योजना पर फैलाई जा रही गलत जानकारी', राहुल गांधी पर राजनाथ सिंह का प्रहार