डीएनए हिंदी: अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) पर मच रहे बवाल के बीच केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह (V.K. Singh) का एक बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने इस पूरी हिंसा को विपक्षी एजेंडा बताया है. वी के सिंह का कहना है कि अग्निपथ स्कीम को लेकर विपक्ष लोगों को गुमराह कर रहा है. वीके ने कहा है कि योजना पर अफवाहें फैलाई जा रही हैं.
दरअसल अग्निपथ योजना को लेकर पूर्व सैन्य जनरल वीके सिंह ने कहा कि सेना कभी भी रोजगार का जरिया नहीं रही है बल्कि यह तो युवाओं के लिए देश सेवा में जाने का एक सुनहरा मौका है. उन्होंने कहा कि सेना में कई शर्तें हैं. यहां भी होगी.
योजना को जाने बिना हो रहा विरोध
वी के सिंह ने दावा किया है कि योजना को बिना जाने और समझे इसका विरोध करना ठीक नहीं है. युवाओं को पहले इसे समझना चाहिए. इसके बाद इस पर अपनी राय जाहिर करना चाहिए. आपको बता दें कि सरकार ने अग्निवीर बनने की उम्र सीमा को 2 साल बढ़ा दिया है.
सरकार द्वारा उम्र की सीमा बढ़ाने के बावजूद इसके देशभर में इसके विरोध में हो रहे प्रदर्शन नहीं थम रहे हैं. गुरुवार को देश के 7 राज्यों में दिनभर उग्र पदर्शल हुए. शुक्रवार को भी बिहार के दानापुर समेत अन्य क्षेत्रों में आगजनी की घटनाएं जारी है. इसके अलावा हैदराबाद से लेकर दिल्ली उत्तर प्रदेश तक में हिंसा की आग फैली हुई है जिससे रेल यातायात भी बुरी तरह प्रभावित है.
Delhi: जहांगीरपुरी में साइकिल को लेकर 2 परिवारों में विवाद, एक की मौत, 3 घायल
जल्द शुरू होगी भर्ती
इसी बीच आर्मी चीफ का बयान आया है कि जल्द ही अग्निपथ योजना के तहत भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी. आपको बता दें कि सरकार ने ‘अग्निपथ’ नाम से योजना का ऐलान किया है जिसमें युवाओं को 4 साल के लिए फौज में सेवाएं देने का मौका मिलेगा लेकिन फौज में जाने की तैयारी कर रहे युवा अपने विभिन्न मुद्दों को लेकर देशभर में प्रदर्शन कर रहे हैं.
'अग्निपथ' पर बवाल के बीच सेना का बयान, 24 जून से शुरू हो जाएगी भर्ती प्रक्रिया
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
वी के सिंह ने हिंसा को बताया विपक्ष का एजेंडा, बोले- सेना नहीं है रोजगार का जरिया