डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश और बिहार सहित कई राज्यों में अग्निपथ स्कीन के विरोध प्रदर्शन के दौरान ट्रेनों में आग लगा दी गई थी. प्रदर्शन का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी है और आज यह आग तेलंगाना तक पहुंच गया है. हमारे सहयोगी चैनल ज़ी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदर्शन के दौरान पुलिस फायरिंग में एक शख्स की जान चली गई है. सरकार के स्कीम में बदलाव कर आयु सीमा 2 साल बढ़ाने के बाद भी विरोध-प्रदर्शनों का दौर थम नहीं रहा है.
Police Firing में एक शख्स की मौत
अग्निपथ योजना के विरोध की आग हैदराबाद तक पहुंच गई है. युवाओं ने सिकंदराबाद के रेलवे स्टेशन पर जमकर तांडव किया है. सशस्त्र बलों में भर्ती से संबंधित केंद्र की 'अग्निपथ' योजना का विरोध शुक्रवार को दक्षिण राज्य में फैल गया है.
अज्ञात बदमाशों ने यहां सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर एक यात्री ट्रेन के पार्सल कोच में आग लगा दी है. दक्षिण मध्य रेलवे के सूत्रों ने बताया कि आंदोलनकारियों ने सेना की नौकरियों की सामान्य भर्ती की मांग को लेकर केंद्र के खिलाफ नारेबाजी की है. खबर है कि पुलिस फायरिंग में एक शख्स को गोली लगी है जिसके बाद उसकी मौत हो गई है.
यह भी पढ़ें: Agnipath Scheme Protest LIVE: 'अग्निपथ' राज्यों में फैली आग, बिहार में 4 ट्रेनें फूंकी
पार्सल कोच में लगा दी आग
अधिकारियों ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने करीब 300-350 की संख्या में पथराव किया और एक यात्री ट्रेन के पार्सल कोच में आग लगा दी है. उन्होंने बताया कि कुछ उपद्रवी स्टेशन पर पहुंचे और यहां स्टेशन पर बनी दुकानों पर जमकर तोड़फोड़ की थी.
अलग-अलग झुंडज में पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने जमकर तोड़फोड़ की है और केंद्र सरकार के खिलाफ भी खूब नारेबाजी हुई है. उपद्रवियों की भीड़ को देखकर स्टेशन पर मौजूद यात्रियों में दहशत का माहौल है और लोग डरकर इधर-उधर भागने लगे थे.
यह भी पढ़ें: Agnipath Scheme protest: बिहार में डिप्टी CM रेणु देवी के घर पर पथराव, गाड़ियां तोड़ी
बिहार-उत्तर प्रदेश में भी जमकर बवाल
गुरुवार को उत्तर प्रदेश और बिहार सहित कई राज्यों में 'अग्निपथ' के विरोध प्रदर्शन के दौरान ट्रेनों में आग लगा दी गई थी. शुक्रवार को भी बिहार में प्रदर्शनकारियों ने 2 ट्रेनों में आग लगा दी है और डिप्टी सीएम रेणु देवी के घर के बाहर तोड़फोड़ की है. यूपी के बलिया में भी एक बोगी को प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया है.
अग्निवीर स्कीम के खिलाफ युवाओं के प्रदर्शनों को लेकर बयानबाजी भी शुरू हो गई है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर इस योजना को लेकर निशाना साधा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Agnipath Scheme Protest: प्रदर्शनों से सुलगा तेलंगाना, पुलिस फायरिंग में 1 शख्स की मौत