डीएनए हिंदीः अग्निपथ योजना के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शन (Agnipath Agniveer Protest) रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. बिहार में हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए ट्रेन सेवाएं रविवार को सुबह चार बजे से शाम आठ बजे तक फिर से कैंसिल रहेंगी. अधिकारियों ने कहा है कि राज्य में 'अग्निपथ' सैन्य भर्ती योजना के विरोध प्रदर्शन के दौरान सबसे ज्यादा हिंसा हुई है. इसमें कई ट्रेनों में आग लगा दी गई. 

कई ट्रेनें हुईं रद्द
पूर्व मध्य रेलवे ने रविवार को भी सुबह 4 से रात 8 बजे तक बिहार में ट्रेनों का संचालन नहीं करने का फैसला लिया है. इस कारण कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं.

ये भी पढ़ेंः अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस का आज जंतर-मंतर पर सत्याग्रह, राहुल गांधी समेत कई नेता होंगे शामिल 

रविवार को ये ट्रेनें रहेंगी रद्द  

- 18183 टाटा-दानापुर
- 18826 हटिया-पूर्णिया कोर्ट
- 13238 कोटा-पटना
- 14224 वाराणसी-राजगीर
- 14223 राजगीर-वाराणसी
- 03360 वाराणसी-बरकाकाना
- 03359 बरकाकाना-वाराणसी
- 03289 वाराणसी-पटना
- 03298 पटना-वाराणसी
- 13553 आसनसोल-वाराणसी
- 13554 वाराणसी-आसनसोल
- 03040 हावड़ा-रक्सौल स्पेशल
- 13305 धनबाद-डेहरी ऑन सोन
- 03341 बारकाकाना-डेहरी ऑन सोन
- 03311 बरवाडीह-डेहरी ऑन सोन
- 05241/05242 सोनपुर-पंचदेवरी हॉल्ट
- 05247/05248 सोनपुर-छपरा
- 05498/05497 गोरखपुर-नरकटियागंज
- 03044 रक्सौल-हावड़ा

ये भी पढ़ेंः अग्निपथ' के खिलाफ राजस्थान मंत्रिपरिषद का प्रस्ताव, कहा- योजना वापस ले केंद्र सरकार

कांग्रेस आज जंतर मंतर पर करेगी सत्याग्रह
अग्निपथ योजना को लेकर देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं. इस बीच कांग्रेस ने इसे लेकर प्लान तैयार किया है. अग्निपथ योजना  के खिलाफ कांग्रेस आज दिल्ली में जंतर मंतर (Jantar Mantar) पर सत्याग्रह करेगी. इसमें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी शामिल हो सकते हैं. कांग्रेस के सांसद और नेता सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए पेश की गई ‘अग्निपथ’ योजना का विरोध कर रहे युवाओं के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के वास्ते रविवार सुबह यहां जंतर मंतर पर ‘सत्याग्रह’ करेंगे. सुबह 10 बजे से जंतर मंतर पर कांग्रेस का ‘सत्याग्रह’ शुरू होगा.  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
agnipath agniveer protest in bihar north central railway cancelled all train internet closed in 15 district
Short Title
अग्निपथ के खिलाफ विरोध लगातार जारी, बिहार जाने वाली सभी ट्रेनें रद्द
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
agneepath agniveer protest in bihar north central railway cancelled all train internet closed in 15 district
Date updated
Date published
Home Title

अग्निपथ के खिलाफ विरोध लगातार जारी, बिहार जाने वाली सभी ट्रेनें रद्द, 15 जिलों में इंटरनेट भी बंद