Rashmika Mandanna Controversy : बीते दिनों कर्नाटक कांग्रेस के विधायक रविकुमार गौड़ गणिगा ने अभिनेत्री रश्मिका मंदाना पर कन्नड़ भाषा का अपमान का आरोप लगाते हुए 'सबक सिखाने' की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि अभिनेत्री ने बेंगलुरु में आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में शामिल होने के लिए उनकी सरकार के निमंत्रण को ठुकरा दिया. अब उन्हें सबक सिखाया जाना चाहिए. बता दें, विधायक के निमंत्रण पर अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के खुद को 'कर्नाटक के बजाय हैदराबाद से' बताने के मुद्दे ने सियासी रूप ले लिया है.
इस बयान के सामने आने के बाद कोडवा राष्ट्रीय परिषद (सीएनसी) ने अभिनेत्री का समर्थन करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री और प्रदेश के गृह मंत्री से उनकी सुरक्षा की मांग की है. सीएनसी ने इसके लिए अमित शाह को पत्र भी लिखा है. वहीं, रवि कुमार गौड़ा ने अब अपने बयान पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि 'सबक सिखाउंगा' कहने का मेरा मतलब हमला करना नहीं था. मेरा मतलब था कि वो हमारी भूमि और भाषा का सम्मान करें.
बीजेपी ने की एक्ट्रेस की सुरक्षा की मांग
बीजेपी ने अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के लिए सुरक्षा की मांग की है. बीजेपी विधायक सीटी रवि ने कहा, 'रश्मिका मंदाना एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं, वह कर्नाटक की अभिनेत्री हैं. सभी को सुरक्षा प्रदान करना सरकार की जिम्मेदारी है.' वहीं, कोडवा राष्ट्रीय परिषद ने भी अभिनेत्री का सपोर्ट किया है. उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और प्रदेश के गृह मंत्री जी. परमेश्वर से उनकी सुरक्षा की अपील की है. सीएनसी के अध्यक्ष एन.यू. नचप्पा ने शाह और परमेश्वर को लिखे पत्र में आरोप लगाया कि रश्मिका को 'एक विधायक द्वारा धमकाया और डराया जा रहा है', जिसे कोडवा समुदाय 'गुंडागर्दी' मानता है. सीएनसी मांग करती है कि सरकार रश्मिका की सुरक्षा सुनिश्चित करे और उनके साथ उचित सम्मान के साथ पेश आए, उनके अधिकारों की रक्षा करे और न्याय को कायम रखे.'
क्या है रवि गणिगा का पक्ष
कांग्रेस विधायक ने कहा कि मेरा मतलब जीवन में सबक सिखाने से था. मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया. अगर आप जिस सीढ़ी के जरिए चढ़ रहे हैं और उसे ही लात मारेंगे तो आप नीचे गिर जाएंगे. वहीं, कर्नाटक रक्षणा वेदिके के संयोजक टीए नारायण गौड़ा ने भी कहा कि रश्मिका कोडागु से ताल्लुक रखती हैं और मूल रूप से कन्नडिगा हैं, लेकिन वह खुद को तेलुगु और आंध्र प्रदेश की बेटी बताती हैं. उन्होंने कहा, 'आप (रश्मिका) यहीं पली-बढ़ी हैं. अगर आप अलग-अलग भाषाओं की फिल्मों में मौका मिलने के बाद कन्नड़ राज्य को भूल जाती हैं, तो हमें लगता है कि आप किस तरह की 'मीर सादिक' हैं.' मीर सादिक टीपू सुल्तान का दरबारी था, जिसने उन्हें धोखा दिया था.
यह भी पढ़ें - Sikandar ही नहीं, Rashmika Mandanna इन फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर मचाएंगी धमाल
क्या है मामला, समझें
बीते दिनों, कांग्रेस विधायक और कन्नड़ कार्यकर्ता ने अभिनेत्री रश्मिका मंदाना की उस बात पर आलोचना की, जब उन्होंने बेंगलुरु में होने वाले एक फिल्म समारोह में शामिल होने के निमंत्रण को अपनाने से मना कर दिया और खुद को हैदराबाद का निवासी बताया. मांड्या से विधायक रवि कुमार गौड़ा ने कहा कि रश्मिका कर्नाटक के कोडागु जिले से हैं और उन्हें इस व्यवहार के लिए सबक सिखाया जाना चाहिए. उन्होंने याद दिलाया कि रश्मिका ने कन्नड़ फिल्म 'किरिक पार्टी' से अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन फिल्म समारोह के लिए आमंत्रित किए जाने पर उन्होंने कहा कि वह हैदराबाद में रहती हैं और कर्नाटक को लेकर आपत्तिजनक बातें कहीं.
गौड़ा ने आरोप लगाया कि एक विधायक ने उन्हें आमंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने कन्नड़ भाषा और राज्य को लेकर उदासीनता दिखाई. इस पर चेतावनी देते हुए कांग्रेस विधायक ने कहा कि वह मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कन्नड़ फिल्म उद्योग को दी जाने वाली सब्सिडी वापस लेने की सिफारिश करेंगे.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
