आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली की आम आदमी पार्टी पूरी तैयारी में है. बीते दिनों पार्टी ने महिला सम्मान योजना और संजवीनी योजना की घोषणा की थी तो वहीं, अब मंदिर के पुजारियों और गुरुद्वारा के ग्रंथियों को हर महीने 18 हजार रुपये देने का वादा किया है. बताया जा रहा है कि पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल मंगलवार को हनुमान मंदिर में पुजारियों का पंजीकरण की शुरुआता करेंगे.
पुजारी-ग्रंथी धन्यवाद देने पहुंचे
आप संयोजक केजरीवाल की तरफ से घोषणा किये जाने के बाद मंदिर के पुजारी और गुरुद्वारे के ग्रंथी ने उनके आवास पर पहुंचे और उनका धन्यवाद दिया. बता दें कि सोमवार को अरविंद केजरीवाल ने पार्टी मुख्यालय में प्रेसवार्ता कर दिल्ली में मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों के लिए पुजारी-ग्रंथी योजना की घोषणा की. केजरीवाल ने यह भी कहा कि अगर पार्टी सत्ता में आती है तो हर माह 18 हजार रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी.
क्या बोले केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, 'आज पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना के ऐलान के बाद देश भर से फोन और मेसेज आ रहे हैं. सभी धार्मिक लोग बहुत खुश हैं. दिल्ली के कई पुजारी और ग्रंथी मुझसे मिलने आए और उन्होंने आशीर्वाद दिया.'
यह भी पढ़ें - Delhi Election: BJP पर अब अरविंद केजरीवाल का बड़ा हमला, 'दिल्ली में चल रहा ऑपरेशन लोटस...'
बीजेपी ने साधा निशाना
केजरीवाल की इस घोषणा के बाद बीजेपी ने उन पर निशाना साधा है. बीजेपी नेता विजय गोयल ने एक्स पर लिखा, 'इतने साल तक तो याद नहीं आई आपको. वोट बैंक के चक्कर में इमामों को तो पैसे देने की घोषणा की पर एक टाइम बाद वो भी बंद कर दिया. आपकी किसी भी घोषणा पर लोगों को विश्वास ही नहीं है. बस चुनाव वादे कर रहे आप.' वहीं, अमित मालवीय ने कहा, 'अरविंद केजरीवाल ने 10 साल बाद मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथियों को ठगने के लिए नई योजना की घोषणा की है, लेकिन दिल्ली में कितने पुजारी और ग्रंथी हैं, इसका इन्हें पता तक नहीं. चुनाव से पहले झूठे वादों की झड़ी लगा दी है. वैसे, पिछले 17 महीनों से इमामों को तनख्वाह भी नहीं दी गई है, और वे लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. दिल्ली वाले जानते हैं कि हिंदू विरोधी 'आप' की यह घोषणा भी केवल हवा-हवाई है.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
पुजारियों- ग्रंथियों को हर महीने ₹18000 रुपये की घोषणा के बाद लाभार्थी बोले-थैंक्यू केजरीवाल, इस दिन से शुरू होगा पंजीकरण