पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत के साइबर सिस्टम पर लगातार हमले हो रहे हैं. आतंकी हमले के बाद महाराष्ट्र साइबर ने पाकिस्तान समेत विभिन्न देशों के हैकिंग गैंग की ओर से भारतीय सिस्टम पर 10 लाख से अधिक साइबर हमले दर्ज किए हैं. साइबर विभाग ने इस मामले में एक रिपोर्ट तैयार की है. इस रिपोर्ट के अनुसार, 22 अप्रैल के बाद से भारत के साइबर सिस्टम पर ताबड़तोड़ हमले हो रहे हैं. यह साइबर अटैक पाकिस्तान, मध्य पूर्व, मोरक्को और इंडोनेशिया से हुए हैं.
महाराष्ट्र साइबर विभाग ने दी जानकारी
महाराष्ट्र साइबर विभाग के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक यशस्वी यादव ने कहा, 'पहलगाम हमले के बाद भारत पर 10 लाख से अधिक साइबर हमले हुए.' उन्होंने कहा कि भारतीय वेबसाइटों और पोर्टलों को निशाना बनाकर किए गए ये हमले पाकिस्तान, मध्य पूर्व, इंडोनेशिया और मोरक्को से किए गए थे. उन्होंने कहा कि कई हैकिंग समूहों ने इस्लामवादी समूह होने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि संभवता यह एक साइबर युद्ध हो सकता है. अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र साइबर ने इनमें से कई हमलों को विफल कर दिया.
उन्होंने बताया कि इन साइबर हमलों में सबसे पहला नाम टीम इनसेन पीके (Team Insane PK) है जो कि एक पाकिस्तानी समूह है. उसने ये हमले आर्मी, कॉलेज ऑफ नर्सिंग जालंधर, सैनिक वेलफेयर, होटल पंजाब एंड J&K और आर्मी पब्लिक स्कूल पंजाब रीजन में किए हैं. ये अटैक दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं. इसके अलावा बांग्लादेश का एक समूह है, जो साइबर युद्ध में बहुत ज्यादा एक्टिव हैं. उसका नाम मिस्ट्रियस टीम बांग्लादेश (MTBD)है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

सांकेतिक चित्र
पहलगाम हमले के बाद अब भारत पर 10 लाख साइबर अटैक, पाकिस्तान-बांग्लादेश समेत कई देशों ने की हैकिंग की कोशिश