एक तरफ तो पाकिस्तान ने सीज़फायर का उल्लंघन कर दिया और दूसरी तरफ सीज़फायर के लिए अमेरिका को धन्यवाद दे रहा है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने X पर एक बयान जारी किया है. इस बयान में पाकिस्तान ने अमेरिका का आभार जताया है और अमेरिका से कश्मीर मुद्दे पर सहयोग की उम्मीद जताई है. पाकिस्तान ने भारत पाकिस्तान के बीच सुलह करवाने के लिए अमेरिका की तारीफ की. लिखा कि यह क्षेत्रीय स्थिरता और डिएस्केलेशन की दिशा में ज़रूरी कदम है.

इसके साथ ही पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने लिखा, 'राष्ट्रपति ट्रंप ने जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर अपना समर्थन देने की इच्छा जाहिर की है, हम इसके आभारी हैं. जम्मू-कश्मीर मुद्दा लंबे समय से चल रहा है, जिसके दक्षिण एशिया की सुरक्षा और शांति पर गंभीर प्रभाव पड़ा है. पाकिस्तान चाहता है कि इस मुद्दे का न्यायपूर्ण और स्थायी सेटलमेंट किया जाना चाहिए, जो यूनाइटेड नेशंस सिक्योरिटी काउंसिल के रिजॉल्यूशन के हिसाब से हो. इस समाधान में कश्मीरियो के मूलभूत अधिकारों की रक्षा हो.'

पाकिस्तान ने तोड़ा सीज़फायर

एक तरफ पाकिस्तान अमेरिका को रिझाने की कोशिश कर रहा है. वहीं, दूसरी तरफ वो लगातार भारत पर हमले करने की कोशिश कर रहा है. लगातार तीन रातों से पाकिस्तान की तरफ से भारत के शहरों पर ड्रोन से हमले किए जा रहे हैं. 10 मई को दोनों देशों के बीच युद्ध विराम की सहमति बनी थी. इस सहमति के कुछ घंटों बाद ही पाकिस्तान की तरफ से हमले की कोशिश की गई. भारत सरकार ने ये साफ किया है कि भविष्य में किसी भी तरह के आतंकी हमले को भारत एक्ट ऑफ वॉर की तरह देखेगा. 

गौरतलब है कि पाकिस्तान से आए आतंकियों ने 22 अप्रैल को पहलगाम में 16 पर्यटकों की हत्या कर दी थी. आतंकियों का मकसद भारत में धार्मिक उन्माद को बढ़ाना था. इस हमले के जवाब में भारतीय सेनाओं ने 6 और 7 मई की दरमियानी रात को पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर टारगेटेड स्ट्राइक किया था. इस स्ट्राइक को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया और इसमें भारत ने आम नागरिकों या सैन्य ठिकानों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया था. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान लगातार भारत पर हमले की कोशिश कर रहा है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें; हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
After ceasefire violations pakistan trying to woo US, brings up Kashmir Disput
Short Title
अब अमेरिका की लल्लोचप्पो में जुटा पाकिस्तान, फिर आलापना शुरू किया कश्मीर का राग
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
India Pakistan Bilateral Trade
Date updated
Date published
Home Title

सीज़फायर के उल्लंघन के बाद अमेरिका की लल्लोचप्पो में जुटा पाकिस्तान, फिर आलापना शुरू किया कश्मीर का राग

Word Count
379
Author Type
Author