CM Yogi on Kejriwal: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली विधानसभा चुनाव और मिल्कीपुर चुनाव परिणाम में बीजेपी की जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए दिल्ली में आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल को नसीहत दे डाली. साथ ही बताया कि दिल्ली में 27 बाद बीजेपी की ऐतिहासिक जीत कैसे सुनिश्चित हुई. उन्होंने बताया है कि कैसे पीएम मोदी की नीतियों से जनता प्रभावित हुई है और दिल्ली में कुशासन का अंत हुआ है. बता दें, दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी को ऐतिहासिक जीत मिली है. वहीं, आम आदमी पार्टी को हार का सामना पड़ा है और कांग्रेस अपना खाता तक नहीं खोल पाई. प्रधानमंत्री मोदी से लेकर पार्टी के कई बड़े नेता जीत की खुशी दर्शा रहे हैं. 

क्या बोले सीएम योगी
Delhi Election 2025 के नतीजों पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'दिल्ली विधानसभा चुनाव और मिल्कीपुर उपचुनाव के नतीजों ने झूठ और लूट की राजनीति पर पूर्ण विराम लगा दिया है.  यह पिछले 11 वर्षों से पीएम मोदी के नेतृत्व में किए गए विकास कार्यों की जीत है. मैं दिल्ली में विजयी हुए सभी उम्मीदवारों को बधाई देना चाहता हूं. मैं पीएम मोदी, भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को 2.5 दशक के अंतराल के बाद भाजपा को सत्ता में वापस लाने के लिए बधाई देता हूं.'

'अब दिल्ली विकास करेगी'
उन्होंने आगे कहा, 'यमुना नदी पर बसी दिल्ली को अब उन योजनाओं का लाभ मिल पाएगा जिससे अभी तक दिल्ली की जनता वंचित थी. अब दिल्ली को भी विकास, सुशासन और लोक-कल्याणकारी योजनाओं का सही लाभ मिल सकेगा. पिछले 11 वर्षों में दिल्ली में जो स्थिति पैदा की गई उसने दिल्ली को बहुत पीछे धकेल दिया. जनता को बुनियादी सुविधाओं से वंचित किया. वेलफेयर के नाम पर वास्तविक योजनाओं से जनता को वंचित रखकर जिस प्रकार की लूट और झूठ की राजनीति को प्रश्रय दिया गया उसका पर्दाफाश हुआ. अब हम कह सकत हैं कि मां यमुना के तट पर बसी दिल्ली विकास का रसास्वादन करेगी. अब दिल्ली वासियों को उन सभी विकास की योजनाओं का लाभ मिल पाएगा जिसमें दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार बैरियर का काम कर रही थी.' 


यह भी पढ़ें - UP में लेट-लतीफी करने वाले अफसरों पर गिरेगी गाज, CM Yogi Adityanath ने दिया अल्टीमेटम


 

CM योगी ने दिल्ली में की 14 रैलियां
दिल्ली में सीएम योगी का रौला चला है. उन्होंने दिल्ली में 14 चुनावी रैलियां कीं और उनमें से 11 जगहों पर बीजेपी ने जीत हासिल की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगोलपुरी, जेजे कालोनी के शिव विहार, इंद्रपुरी के बुद्ध नगर, किराड़ी, करोल बाग, जनकपुरी विधानसभा, घोंडा, शाहदरा, उत्तम नगर, द्वारका, बिजवासन, पालम, राजेंद्र नगर, पटपड़गंज, सुल्तानपुर और देवनगर में रैली की थी. इन रैलियों में सीएम योगी ने आम आदमी पार्टी पर खूब निशाना साधा था.

 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
After BJP victory in Delhi CM Yogi gave advice to Kejriwal told why the lotus bloomed after 27 years BJP won 11 out of 14 rallies held by Yogi in Delhi
Short Title
दिल्ली में BJP की जीत के बाद CM योगी ने दी केजरीवाल को नसीहत
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सीएम योगी
Date updated
Date published
Home Title

दिल्ली में BJP की जीत के बाद CM योगी ने दी केजरीवाल को नसीहत, बताया 27 साल बाद क्यों खिला 'कमल'

Word Count
543
Author Type
Author