Cyber Attack: 2024 में भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा साइबर हमलों का निशाना बना है. क्लाउडएसइके की थ्रेटलैंडस्केप रिपोर्ट 2024 के अनुसार, भारत पर 95 बड़े साइबर हमले हुए. जबकि अमेरिका 140 हमलों के साथ शीर्ष पर रहा. इजरायल 57 हमलों के साथ तीसरे स्थान पर रहा.
भारत में किन क्षेत्रों को निशाना बनाया गया?
रिपोर्ट बताती है कि भारत में वित्त और बैंकिंग क्षेत्र पर सबसे अधिक 20 साइबर हमले किए गए. इसके अलावा, सरकारी संस्थानों पर 13, दूरसंचार क्षेत्र पर 12, हेल्थकेयर और फार्मा पर 10, और शिक्षा क्षेत्र पर नौ हमले हुए. 2024 में भारत में हाई-टेक ग्रुप और स्टार हेल्थ एंड अलाइड इंश्योरेंस के ग्राहकों की जानकारी चुराने की घटना सबसे बड़ी रही. इसमें 85 करोड़ भारतीय नागरिकों का डाटा चोरी हुआ। इसके अलावा, टेलीकम्यूनिकेशंस कंसल्टेंट्स इंडिया का दो टीबी डाटा भी चोरी किया गया.
रैन्समवेयर हमलों में तेजी
देश में 108 रैन्समवेयर हमले दर्ज किए गए. इनमें सबसे सक्रिय लाकबिट समूह था, जो 20 से अधिक घटनाओं के लिए जिम्मेदार था. इसके बाद किलसेक और रैन्समहब ने 15 और 12 घटनाओं को अंजाम दिया. उत्तर प्रदेश में साइबर ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. 2024 में ठगी की 1264 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से 1032 मामले सीधे रुपयों की ठगी के थे. इन घटनाओं में ठगों ने 30 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी की.
ये भी पढ़ें- भारत में घुसने के लिए बांग्लादेशियों की करते थे मदद, अवैध भारतीय दस्तावेज बनाकर दिलाते थे एंट्री, जानें पूरा मामला
पुलिस की कार्रवाई
साइबर क्राइम थानों ने ठगी के मामलों में 80 आरोपियों को गिरफ्तार किया और 5.8 करोड़ रुपये रिफंड कराए. पुलिस ने 5531 मोबाइल नंबर और 81 फेक सोशल मीडिया अकाउंट को ब्लॉक किया. भारत पर बढ़ते साइबर हमले देश की डिजिटल सुरक्षा के लिए एक गंभीर चुनौती हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि साइबर सुरक्षा को मजबूत करने और तकनीकी बुनियादी ढांचे को सुरक्षित बनाने के लिए तत्काल कदम उठाने की जरूरत है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

अमेरिका के बाद भारत पर बढ़ रहा साइबर हमलों का खतरा, रिपोर्ट ने भविष्य को लेकर चेताया