डीएनए हिंदी: कोविड के बढ़ते खतरे के बीच अब पोलियो वायरस के भी फिर से मिलने की खबर है. WHO को कोलकाता के नाले के पानी में पोलियो के जीवाणु मिले हैं. इसे लेकर राज्य स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की चिंता भी बढ़ गई है. स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के मुताबिक पोलियो संक्रमण की स्थिति को समझने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने विभिन्न हिस्सों से पानी के नमूने लिए थे. इसी दौरान पानी से पोलियों के जीवाणु मिले हैं, इसके बाद जांच का आदेश दिया गया है.
सरकारी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों को भी कमजोर प्रतिरोधक क्षमता वाले बच्चों को लेकर सतर्क रहने को कहा गया है. इन बच्चों के स्टूल टेस्ट के लिए भी कहा गया है. इसके साथ ही अब फिर से पोलिया टीकाकरण अभियान को तेज करने पर भी जोर दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Monkey Pox के मामले 1,600 के पार, WHO ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग
आखिरी बार हावड़ा में सन् 2011 में पोलियो वायरस मिला था. इसके बाद सन् 2014 में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत को पोलियो मुक्त देश घोषित कर दिया गया था. अब इसके 8 साल बाद कोलकाता में इसके जीवाणु मिले हैं, इसकी जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें- Salman Khan Death Threat: Lawrence Bishnoi पर मुंबई पुलिस के सामने क्या बोले सलमान खान?
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
10 साल बाद इस शहर में फिर मिला पोलियो वायरस, WHO के सर्वे में हुआ खुलासा