डीएनए हिंदी: देश में 7 दशक बाद आज चीतों की वापसी हो रही है. आज सुबह नामीबिया से लाए गए चीते कूनो नेशनल पार्क पहुंच चुके और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आज अपने जन्मदिन के दिन कूनो नेशनल पार्क में इन 8 चीतों को छोड़कर प्रोजेक्ट चीता का उद्घाटन कर दिया है.
नामीबिया से लाए गए चीते तीन चिनूक हेलीकॉप्टर से कूनो नेशनल पार्क पहुंचे थे. इन्हें पीएम मोदी ने कूनो नेशनल पार्क के विशेष बाड़ों में छोड़ा है जहां ये अभी देख-रेख में रहेंगे. इसके बाद इन्हें जंगल में छोड़ दिया जाएगा.
Prime Minister Narendra Modi releases the cheetahs that were brought from Namibia this morning, at Kuno National Park in Madhya Pradesh. pic.twitter.com/dtW01xzElV
— ANI (@ANI) September 17, 2022
दरअसल ANI की रिपोर्ट के मुताबिक 8 चीतों को नामीबिया लेने गया था. भारतीय स्पेशल विमान चीतों को लेकर भारत ला गया. यह विमान भारतीय वायसेना स्टेशन पर आज सुबह लैंड हुआ. जानकारी के मुताबिक इन चीतों को मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क के विशेष बाड़ों में छोड़ेंगे. दूसरी ओर कूनो नेशनल पार्क में चीते भी प्रोजेक्ट चीता के उद्घाटन के लिए तैयार था.
#BREAKING | पीएम मोदी ने चीतों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा, 70 साल बाद भारत की धरती पर चीतों ने रखा कदम #PMModi #CheetahIsBack #IndianWildLife @aditi_tyagi @kmmishratv
— Zee News (@ZeeNews) September 17, 2022
LIVE - https://t.co/asaJAvmeIt pic.twitter.com/TIZ10qnpSh
PM मोदी के जन्मदिन पर आप भी भेज सकते हैं बधाई संदेश, बस करना होगा ये काम
खास बात यह है कि जिस तरह भारत में तेंदुए लोगों के लिए एक बड़ा खतरा हैं. ठीक उसी तरह चीते भी दक्षिण अफ्रीका के लिए एक बड़ा खतरा रहे हैं. ये खूंखार चीते वहां लोगों के लिए इंसानों की जान के लिए मुसीबत माने जाते हैं.
गौरतलब है कि भारत में चीते विलुप्त हो गए थे और सरकार लगातार इन्हें भारत में लाने की प्लानिंग कर रही थी. प्रोजेक्ट चीता के तहत नामीबिया से 8 चीते लाए गए हैं. इन्हें कूनो नेशनल पार्क में रखा जाएगा. दावे यह भी किए जाते हैं कि 400 साल पहले तक भारत में ये चीते बड़ी तादाद में पाए जाते थे लेकिन ये धीरे-धीरे विलुप्त होते गए और इनके संरक्षण को लेकर ध्यान नहीं दिया गया.
PM Modi का बर्थडे आज, कूनो नेशनल पार्क में छोड़ेंगे चीते, जानें पूरा कार्यक्रम
वहीं अब भारत सरकार इन चीतों की वापसी कराकर देश में वन्य जीव संरक्षण को बढ़ावा देने के काम कर रही है. इसको लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी खुशी जाहिर की है क्योंकि इन चीतों के आगमन से राज्य में पर्यटन को विस्तार मिलने की भी उम्मीद है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
70 साल बाद भारत में चीते, PM मोदी ने जन्मदिन पर देश को दिया खास तोहफा, देखें Video