सूरत के उधना से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां रहने वाले बुजुर्ग की हत्या उनके ही गोद लिए बेटे ने कर दी. हत्या करने के बाद बेटे ने घर से पैसे-गहने चुराए और फरार हो गया. इसके बाद चोरी के पैसों से लड़का शॉपिंग मॉल में सामान खरीदने पहुंचा. शॉपिंग करने के बाद हत्यारा बेटा फ्लाइट से कोलकाता के लिए रवाना हो गया. 

बेटे ने घोंटा पिता का गला
ये खौफनाक मामला उधना थाना क्षेत्र के पटेल नगर सोसाइटी का है. मृतक का नाम परमेश्वर दास बताया गया है. परमेश्वर दास अपनी पत्नी के साथ सूरत में रहते थे. दंपति की कोई संतान नहीं थी, इसलिए उन्होंने अपने भाई के बेटे को गोद ले लिया था. इसके बाद जो हुआ वो दिल दहलाने वाला है. तीन-चार दिन पहले गोद लिए बेटे ने परमेश्वर दास की गला घोंटकर हत्या कर दी और फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने परमेश्वर दास के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. 


ये भी पढ़ें-MP: पानीपुरी बेचने वाला बना गांजा तस्कर, मजबूरी सुन पुलिस के भी उड़े होश


सीसीटीवी से हुआ खुलासा 
पोस्टमार्टम में पुलिस को पता चला कि मृतक का गला घोंटकर उसकी हत्या की गई है. पुलिस को सीसीटीवी से पता चला कि वहां कोई संदिग्ध व्यक्ति भी थी. सीसीटीवी मृतक व्यक्ति की पत्नी को दिखाया गया, जिसने बताया कि ये उसका गोद लिया बेटा हो सकता है, जो उसके भाई का बेटा है. इसके बाद सारी कड़ियां खुलीं और पुलिस ने उसे कोलकाता से घिरफ्तार कर लिया. उसने पूछताछ में बताया कि जब परमेश्वर दास सो रहे थे, तब सागर दास ने उनके घर में रखे बक्से को खोलने का प्रयास किया. इसी बीच परमेश्वर दास जाग गया और उसे देखकर इस मामले में आरोपी सागर दास ने अपने पिता की दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी और गहने और पैसे लेकर फरार हो गया. 

 देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
adopted son killed his father and escaped with jewellery and money in Surat Gujarat
Short Title
बेटे ने खूब अदा किया कर्ज! गोद लेने वाले पिता को ही लूटा, गला घोंटकर की हत्या और
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
adopted son killed his father and escaped with jewellery and money in Surat Gujarat
Date updated
Date published
Home Title

Gujarat: बेटे ने खूब अदा किया कर्ज! गोद लेने वाले पिता को ही लूटा, गला घोंटकर की हत्या और गहने ले हुआ छूमंतर  

Word Count
341
Author Type
Author
SNIPS Summary
सूरत में एक गोद लिए बेटे ने पिता का गला घोट उनकी हत्या कर दी. साथ ही गहने और पैसे लेकर फरार हो गया.