डीएनए हिंदी: अधीर रंजन चौधरी की टिप्पणी के बाद शुरू हुआ विवाद खत्म होने के नाम नहीं ले रहा है. अधीर रंजन चौधरी मीडिया से बातचीत में कहा कि कल उन्हें संसद में उनके खिलाफ दर्ज शिकायतों का जवाब देने का मौका नहीं दिया गया था. उन्होंने आज संसद में जवाब देने का मौका मांगा है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से संसद में कल सोनिया गांधी को टारगेट किया गया, उसको लेकर सरकार को माफी मांगनी चाहिए. अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "मैं इस पूरे विवाद के केंद्र में हूं लेकिन भाजपा सोनिया गांधी को अटैक कर रही है."

अधीर रंजन की टिप्पणी पर संसद में हंगामा
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संदर्भ में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी की टिप्पणी को लेकर उठा विवाद थम नहीं रहा है और इस मुद्दे पर सत्ता पक्ष एवं कांग्रेस सदस्यों के परस्पर आरोप-प्रत्यारोप एवं हंगामे के कारण शुक्रवार को लोकसभा की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई. एक बार के स्थगन के बाद दोपहर 12 बजे बैठक शुरू हुई तो पीठासीन सभापति राजेंद्र अग्रवाल ने आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत कराए. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य ‘सोनिया गांधी माफी मांगो’ के नारे लगा रहे थे.

पढ़ें- लोकसभा में सोनिया गांधी ने स्मृति ईरानी से कहा- 'Don't Talk to Me', अधीर रंजन के बयान पर मचा बवाल

भाजपा के सदस्य गुरुवार से ही अधीर रंजन चौधरी की ‘राष्ट्रपत्नी’ वाली टिप्पणी को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष से माफी की मांग कर रहे हैं. पीठासीन सभापति अग्रवाल ने हंगामा कर रहे सदस्यों से अपने स्थानों पर बैठने और कार्यवाही चलने देने की अपील की. हंगामा नहीं थमने पर उन्होंने सभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजकर करीब 5 मिनट पर दिन भर के लिए स्थगित कर दी. इससे पहले 11 बजे सदन की कार्यवाही आरंभ होते ही दोनों दलों के सदस्य अपने-अपने स्थान पर खड़े हो गए और हंगामा करने लगे.

bjp pROTEST

भारतीय जनता पार्टी के सदस्य सदन में कांग्रेस के नेता चौधरी की टिप्पणी के विषय को उठा रहे थे वहीं कांग्रेस के सदस्य अपनी पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ गुरुवार को सदन में भाजपा सदस्यों की कथित नोकझोंक का मुद्दा उठाने का प्रयास कर रहे थे. पीठासीन सभापति किरीट भाई सोलंकी ने सदस्यों से अपने-अपने स्थान पर जाने और सदन चलने देने की अपील की. हंगामा जारी रहने पर उन्होंने आरंभ होने के कुछ मिनट बाद ही सभा की बैठक दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Adhir Ranjan Chowdhary says Govt must seel apology from Sonia Gandhi
Short Title
Sonia Gandhi से माफी मांगे सरकार, संसद में भाजपा ने किया गंदा व्यवहार- अधीर रंजन
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Adhir Ranjan
Caption

Adhir Ranjan

Date updated
Date published
Home Title

Sonia Gandhi से माफी मांगे सरकार, संसद में भाजपा ने किया 'गंदा व्यवहार'- अधीर रंजन चौधरी