डीएनए हिंदी: अडाणी ग्रुप ने परोक्ष तरीके से नई दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड (एनडीटीवी) में 29.18 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है. रिपोर्ट के मुताबिक, अडाणी ग्रुप एनडीटीवी की 55.18 फीसदी हिस्सेदारी खरीदना चाहता है. यही वजह है कि 26 फीसदी हिस्सेदारी और खरीदने के लिए उसने 294 करोड़ रुपये में एक ओपन ऑफर जारी किया है, जिसका फेस वेल्यू 4 रुपये है. दूसरी तरफ, एनडीटीवी ने इन खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विश्वप्रधान कॉमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड (VCPL) ने एनडीटीवी की प्रमोटर कंपनी RRPR होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड में 29.18 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने से पहले एनडीटीवी के संस्थापकों प्रणॉय रॉय या राधिका रॉय से कोई चर्चा नहीं की.
एनडीटीवी के 26 प्रतिशत या 16,762,530 इक्विटी शेयरों के लिए अगर प्रस्ताव को पूरी तरह से स्वीकार कर लिया जाता है तो अडाणी ग्रुप को इसके लिए लगभग 483 करोड़ रुपये चुकाने होंगे. अडाणी ग्रुप के मुताबिक, हिस्सेदारी का अधिग्रहण दो तरह से होगा. सबसे पहले, यह वीसीपीएल के माध्यम से होगा और फिर वीसीपीएल, इसकी पूर्ण स्वामित्व वाली मूल कंपनी एएमजी मीडिया नेटवर्क्स और अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के जरिए होगा.
यह भी पढ़ें- NDTV में 29.18 प्रतिशत की हिस्सेदारी खरीदेगा अडाणी ग्रुप, मीडिया में बड़ा दांव खेलने की तैयारी
वीसीपीएल ने किया अपने अधिकारों का इस्तेमाल
आपको बता दें कि एनडीटीवी में 29.18 प्रतिशत हिस्सेदारी आरआरपीआर के पास थी. वीसीपीएल ने साल 2009-10 में प्रणॉय और राधिका रॉय के साथ एक लोन से जुड़ा समझौता किया. इसी समझौते के तहत मिले अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए उसने यह डील की है. एनडीटीवी के संस्थापकों ने साफ कहा है कि ऐसा करने से पहले उनसे न तो कोई चर्चा की गई और न ही उनकी अनुमति ली गई.
यह भी पढ़ें- Cryptocurrency मार्केट में तगड़ी गिरावट, जानिए लेटेस्ट रेट
एएमजी मीडिया नेटवर्क्स के अनुसार, इसकी सहायक कंपनी वीसीपीएल ने एनडीटीवी की प्रमोटर समूह कंपनी आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड के 99.5 प्रतिशत इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण करने के अपने अधिकारों का प्रयोग किया है. वीसीपीएल के पास आरआरपीआर होल्डिंग के 1,990,000 वारंट हैं, जो उन्हें बाद में 99.99 प्रतिशत हिस्सेदारी में बदलने का अधिकार देता है. वीसीपीएल ने आंशिक रूप से अपने विकल्प का प्रयोग किया है, जिसके परिणामस्वरूप आरआरपीआर होल्डिंग का अधिग्रहण नियंत्रण - 1,990,000 इक्विटी शेयर या 99.50 प्रतिशत है.
VCPL ने शुरू किया ओपेन ऑफर
एनडीटीवी में आरआरपीआर होल्डिंग की 29.18 फीसदी हिस्सेदारी है, जिसके पास तीन राष्ट्रीय टेलीविजन चैनल हैं. इसने सेबी (शेयरों का पर्याप्त अधिग्रहण और अधिग्रहण) विनियम, 2011 के अनुसार जनता से एनडीटीवी के शेयरों को हासिल करने के लिए खुली पेशकश का मुद्दा शुरू किया है. वीसीपीएल, अपने विवेकाधिकार पर, किसी भी समय आरआरपीआर होल्डिंग की इक्विटी शेयर पूंजी के 99.99 प्रतिशत तक का अधिग्रहण करने के लिए बैलेंस वारंट का प्रयोग कर सकता है और इस तरह से वह उपयुक्त हो सकता है.
यह भी पढ़ें- BJP के वाइस प्रेसिडेंट की फिसली जुबां, बोले- CBI की बंगाल में सेटिंग, इसलिए भेजनी पड़ी ED
एएमजी मीडिया नेटवर्क्स लिमिटेड संजय पुगलिया ने कहा, 'यह अधिग्रहण एएमएनएल (एएमजी नेटवर्क) के लक्ष्य की यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है.' बीएसई के अनुसार, एनडीटीवी के तीन प्रमोटर शेयरधारक हैं (प्रनॉय रॉय 15.94 फीसदी, राधिका रॉय 16.32, आरआरपीआर होल्डिंग 29.18) के पास 61.45 फीसदी हिस्सेदारी है और शेष 38.55 फीसदी जनता के पास हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Adani Group का टारगेट है 55 प्रतिशत हिस्सेदारी, जानिए NDTV ने क्या कहा