डीएनए हिंदी: गौतम अडाणी की अगुवाई वाला अडाणी ग्रुप (Adani Group) अब मीडिया क्षेत्र में भी अपना दांव खेलने वाला है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, अडाणी ग्रुप मीडिया समूह NDTV में 29.18% की हिस्सेदारी खरीदने जा रहा है. वर्तमान में एनडीटी ग्रुप (NDTV Group) के पास तीन राष्ट्रीय टीवी चैनल और कई डिजिटल प्लेटफॉर्म मौजूद हैं. एनडीटीवी देश के अग्रणी मीडिया समूहों में शामिल रहा है.
अडाणी ग्रुप की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज में बताया गया है कि विश्वप्रधान कॉमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड (VCPL) AMG मीडिया नेटवर्क लिमिटेड (AMNL) की सब्सिडरी कंपनी है. अब VCPL ने एनडीटीवी की प्रमोटर ग्रुप कंपनी RRPR होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड के 99.5 प्रतिशत शेयर खरीदने की कवायद शुरू कर दी है. इससे, SEBI के नियमों के मुताबिक, NDTV में 26 प्रतिशत की हिस्सेदारी का मौका बनेगा.
यह भी पढ़ें- Freebies पर सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस बोले, कोई सिंगापुर भेजने का वादा करें, तो EC कैसे रोकेगा
Adani Group to purchase 29.18% stake in media group NDTV. pic.twitter.com/XMUUc4gUzK
— ANI (@ANI) August 23, 2022
अडाणी ग्रुप की कंपनी है AMNL
आपको बता दें कि कंपनी AMNL का 100 फीसदी मालिकाना हक अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के पास है. अडाणी ग्रुप की प्रेस रिलीज के मुताबिक, वित्त वर्ष 2022 में एनडीटीवी का रेवेन्यू 421 करोड़ का था जिसमें 123 करोड़ रुपये का EBITDA और 85 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ शामिल था.
यह भी पढ़ें- Tata Sons से Tata Trust को होगी 267 करोड़ रुपये की कमाई, जानें कैसे
RRPR ही एनडीटीवी की प्रमोटर कंपनी है जिसे पास एनडीटीवी के 29.18 प्रतिशत शेयर मौजूद हैं. वर्तमान में NDTV India, NDTV 24X7 और NDTV प्रॉफिट नाम के तीन चैनल चल रहे हैं. इस मौके पर AMG मीडिया नेटवर्क्स लिमिटेड के सीईओ संजय पुगालिया ने कहा, 'इससे AMNL की यात्रा में एक बड़ा लक्ष्य हासिल होगा और अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर मीडिया के नए युग का उदय होगा.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
NDTV में 29.18 प्रतिशत की हिस्सेदारी खरीदेगा अडाणी ग्रुप, मीडिया में बड़ा दांव खेलने की तैयारी