उत्तर प्रदेश में लापरवाह अधिकारियों, पद के दुरुपयोग करने वाले, काम में शिथिलता और भ्रष्टाचार के खिलाफ योगी सरकार लगातार एक्शन में रही है. ऐसी ही कार्रवाई सीएम योगी (Chief Minister Yogi Adityanath's action against corruption) ने चकबंदी अधिकारियों पर की है. सीएम योगी ने करीब 28 चकबंदी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की है. सीएम योगी के निर्देश पर चकबंदी संबंधी मामलों के निपटारे में लेटलतीफी, लापरवाही, अनियमितता पर 8 मंडलों के 2 दर्जन से ज्यादा चकबंदी अधिकारियों पर यह कार्रवाई हुई है. इसमें 13 बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी के खिलाफ निलंबन, जवाब-तलब और अनुशासनिक कार्रवाई की गई है.  हाल ही में समीक्षा बैठक में कई अधिकारियों के काम में लापरवाही, अनियमितता और भ्रष्टाचार में लिप्त गतिविधियां पाई गईं. इसकी रिपोर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को भेजी गई, जिस पर सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए.

पद से हटाने, अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश
सीएम योगी ने एक उपसंचालक चकबंदी अधिकारी को पद से हटाने के निर्देश दिए हैं. तो वहीं एक उपसंचालक चकबंदी अधिकारी से लापरवाही के मामले में जवाब तलब किया है. एक अन्य चकबंदी अधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई, एक सहायक चकबंदी अधिकारी का वेतन रोकने के साथ स्पष्टीकरण मांगा गया है. इसके अलावा 3 सहायक चकबंदी अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है. एक सेवानिवृत्त सहायक चकबंदी अधिकारी द्वारा सेवाकाल में अनियमितता पर पेंशन में 20 प्रतिशत की कटौती का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है. इसके अलावा कई अन्य के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की गई है. 


यह भी पढ़ें - CM Yogi Adityanath ने निवेशकों से किया हर मदद का वादा, बांटी प्रोत्साहन राशि


 

UP के कई जिलों के अधिकारियों पर एक्शन
यूपी में जीरो टॉलरेंस नीति के तहत भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए विभाग की समीक्षा बैठक की जाती है. अभी हाल ही में समीक्षा बैठक हुई. इस बैठक में ही कई अधिकारियों के काम में लापरवाही और भ्रष्टाचार में लिप्त गतिविधियां पाई गईं. इस लापरवाहियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए सीएम योगी ने निर्देश दिए.  प्रयागराज, वाराणसी, मीरजापुर, आजमगढ़, गोरखपुर समेत बरेली, हरदोई, ललितपुर, उन्नाव, चित्रकूट और जौनपुर के अधिकारियों पर एक्शन लिया गया. कई सेवानिवृत्त अधिकारियों पर भी कार्रवाई की गई है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Action taken against officials Big action taken against 28 Consolidation Officers in UP CM Yogi lashes out
Short Title
अधिकारियों पर गिरी गाज : UP में 28 चकबंदी ऑफिसर्स पर बड़ी कार्रवाई
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
action
Date updated
Date published
Home Title

अधिकारियों पर गिरी गाज : UP में 28 चकबंदी ऑफिसर्स पर बड़ी कार्रवाई, CM योगी का चला चाबुक 

Word Count
387
Author Type
Author