डीएनए हिंदी: फैक्ट चेकिंग (Fact Check) से लेकर फेक न्यूज फैलाने के नाम पर आजकल कई यू-ट्यूब चैनल्स विवादों में रहते हैं.इसके चलते लगातार  सरकार ऐसे चैनलों के खिलाफ एक्शन लेती रही है. इस पर केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि सरकार हर तरह के राष्ट्रविरोधी ताकतों के खिलाफ सख्त है और यही कारण है कि केंद्र सरकार ने 94 यूट्यूब चैनल और 19 सोशल मीडिया अकाउंट को 2021 और 2022 में ब्लॉक कर दिया है.

दरअसल, अनुराग ठाकुर ने राज्यसभा में एक प्रश्न का जवाब दिया है. उन्होंने बताया है कि सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने 2022-22 में 94 यूट्यूब चैनल, 19 सोशल मीडिया अकाउंट और 747 यूआएल को बंद किया है. इसके साथ उन्होंने यह भी बताया है कि लोगों को यह समझना आवश्यक है कि आखिर कौन लोग फैक्ट चेकिंग कर रहे हैं और कौन फैक्ट चेकिंग के नाम पर एजेंडा चला रहे हैं. 

राहुल-प्रियंका के साथ ED दफ्तर पहुंचीं सोनिया गांधी, कहा- 'इंदिरा की बहू हूं किसी से नहीं डरती

600 से अधिक यूट्यूब चैनलों की हो सकती है बंदी

गौरतलब है कि अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में कहा था कि केंद्र ने 600 से अधिक यूट्यूब चैनलों और यूआरएल को बंद करने के लिए अनुरोध भेजे हैं. इनमें से सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने न्यूज आधारित 78 यूट्यूब चैनलों और इनके सोशल मीडिया अकाउंट को बंद करने का निर्देश दिया है. वहीं इलेक्ट्रोनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने 560 यूट्यूब के यूआरएल को बंद करने के निर्देश दिए हैं जिसको लेकर लगातार एक्शन जारी है.

Akhilesh Yadav पर राजभर ने लगाया बड़ा आरोप, मुसलमानों के हक को लेकर कही बड़ी बात

जारी है सरकार की कार्रवाई

अनुराग ठाकुर ने कहा है कि जो देश के खिलाफ काम करते थे, उसके खिलाफ इस सरकार ने काम किया है. हमने कोई संकोच नहीं किया है. जो मित्र देश भी भारत के खिलाफ दुष्प्रचार करते थे, उनके खिलाफ भी अगर कड़ी कार्रवाई की है तो मोदी सरकार ने की है और इंटरनेट कंपनियों को ऐसे दुष्प्रचार के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा जा रहा है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Action Against Fake News anti-national forces, central government, 94 YouTube Channel
Short Title
अनुराग ठाकुर ने दिया बड़ा बयान
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Action Against Fake News anti-national forces, central government, 94 YouTube Channel
Date updated
Date published
Home Title

देश विरोधी ताकतों के खिलाफ सख्त केंद्र सरकार, बंद कराए 94 You Tube Channel