डीएनए हिंदी: आम आदमी पार्टी (AAP) ने रविवार को 'डिग्री दिखाओ कैम्पेन’ शुरू किया. जिसके तहत AAP के नेता हर दिन जनता के साथ अपनी शैक्षणिक योग्यता साझा करेंगे. इस कैम्पेन के पहले दिन दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की अपनी तीन डिग्रियां दिखाई. इस दौरान उन्होंने बीजेपी नेताओं को चुनौती दी कि अगर हिम्मत है तो अपनी डिग्री सार्वजनिक करें.
गौरतलब है कि गुजरात हाईकोर्ट ने हाल में केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) के 2016 के उस आदेश को रद्द कर दिया था, जिसमें गुजरात विश्वविद्यालय को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री के बारे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जानकारी उपलब्ध कराने को कहा गया था. उच्च न्यायालय ने इस मामले में आवेदक केजरीवाल पर 25,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया था. इसके बाद से ही आईआईटी से पढ़ाई करने वाले और आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख केजरीवाल और उनकी पार्टी ने इस मुद्दे पर फिर से हमला करना शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें- कर्नाटक में कांग्रेस की इस 'चाल' में उलझी BJP, चुनाव में होगा 'खेला,' शशि थरूर ने तैयार किया प्लान
आतिशी ने दिखाई 3 डिग्री
इस अभियान की शुरुआत करते हुए पार्टी की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक डिग्री और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से मास्टर की 2 डिग्री दिखाईं. मीडिया को अपनी डिग्री दिखाते हुए आतिशी ने कहा कि आज से हर दिन आम आदमी पार्टी का एक नेता देश के सामने अपनी डिग्री दिखाएगा.
देश के हर नेता को दिखानी चाहिए अपनी डिग्री
उन्होंने देश में सभी राजनीतिक नेताओं से आगे आने और जनता को अपनी डिग्री दिखाने की अपील की ताकि नागरिकों को उन लोगों की शैक्षणिक योग्यता के बारे में पता चले जो उनके और देश के लिए फैसले ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बिकनी गर्ल के बाद अब चर्चा में युवक, Metro में अचानक कपड़े उतारकर करने लगा स्नान, वीडियो Viral
आतिशी ने कहा कि अगर देश के प्रधानमंत्री ने गुजरात विश्वविद्यालय से डिग्री ली है तो विश्वविद्यालय इसका खुलासा करने से बचने के लिए अदालत क्यों जा रहा है. उन्होंने कहा कि गुजरात विश्वविद्यालय को गर्व होना चाहिए कि उसका छात्र देश का प्रधानमंत्री बना है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
AAP ने शुरू किया डिग्री दिखाओ अभियान, आतिशी ने दिखाई ऑक्सफोर्ड की डिग्री, BJP नेताओं को दिया चैलेंज