डीएनए हिंदी: राज्यसभा से निलंबित किए गए सांसदों की लिस्ट में एक नाम और जुड़ गया है. अब आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को राज्यसभा में हंगामा करने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है. संजय सिंह अब इस हफ्ते के बचे हुए दिनों के लिए राज्यसभा की कार्यवाही में हिस्सा नहीं ले सकेंगे. मंगलवार को राज्यसभा से TMC के सात और DMK के छह सदस्यों सहित कुल 19 विपक्षी सदस्यों को शुक्रवार तक के लिए निलंबित किया गया था.
18 जुलाई से शुरू हुए संसद के मानसून सत्र के पहले दिन से ही तमाम विपक्षी दल महंगाई और कुछ खाद्य पदार्थों पर GST लगाए जाने के खिलाफ उच्च सदन की कार्यवाही बाधित कर रहे हैं. मंगलवार को उपसभापति हरिवंश ने हंगामा कर रहे विपक्षी सदस्यों से बार-बार अनुरोध किया कि वे अपने-अपने स्थान पर लौट जाएं और सदन की कार्यवाही में बाधा ना उत्पन्न करें. उन्होंने हंगामा कर रहे सदस्यों को चेतावनी भी दी लेकिन उनपर इसका कोई असर नहीं हुआ. इसके बा उन्होंने सांसदों के खिलाफ कड़ा निर्णय लेने का मन बनाया.
पढ़ें- Explainer: सांसदों को क्यों किया जाता है निलंबित, कौन कर सकता है कार्रवाई, जानें हर सवाल का जवाब
राज्यसभा से कौन-कौन किया गया निलंबित
आज संजय सिंह के अलावा मंगलवार को निलंबित सदस्यों में TMC के सात, DMK के छह, TRS के तीन, CPI (M) के दो और CPI के एक सदस्य शामिल हैं. इन सांसदों में तृणमूल कांग्रेस की सुष्मिता देव, मौसम नूर, शांता छेत्री, डोला सेन, शांतनु सेन, अबीर रंजन विश्वास और नदीमुल हक शामिल हैं जबकि DMK के निलंबित सदस्यों में एम मोहम्मद अब्दुल्ला, कनिमोझी एनवीएन सोमू, एम षणमुगम, एस क्लयाणसुंदरम, आर गिरिराजन और एन आर इलंगो शामिल हैं.
पढ़ें- Monsoon Session: सदन में सरकार ने क्यों कहा- नहीं बनेंगे नए राज्य, जानिए कहां-कहां से उठ रही मांग
TRS के निलंबित किए गए सदस्यों में बी लिंगैया यादव, रविचंद्र वड्डीराजू और दामोदर राव दिवाकोंडा शामिल हैं. वहीं मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पाटी (माकपा) सदस्य ए ए रहीम और वी शिवदासन तथा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के संदोष कुमार को भी इस सप्ताह के लिए सदन की बैठक से निलंबित किया गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
AAP सांसद संजय सिंह निलंबित, इस हफ्ते राज्यसभा की कार्यवाही में नहीं ले सकेंगे हिस्सा