दिल्ली विधानसभा चुनाव में ओखला से जीत दर्ज करने वाले आप (AAP) विधायक अमानतुल्लाह खान की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. जामिया नगर पर पुलिस पर हमला करने वाली टीम के नेतृत्व करने का आरोप आप विधायक पर लगा है. पुलिस ने अमानतुल्लाह खान पर एफआईआर दर्ज की है. एफआईआर के मुताबिक, आप विधायक ने क्राइम टीम को धमकी देते हुए कहा था कि यह इलाका हमारा है. इसके अलावा, पुलिस के साथ हाथापाई की थी और एक वॉन्टेड अपराधी को भी छुड़ाया था.
इन आरोपों के दर्ज होने के बाद पटपड़गंज से बीजेपी विधायक रवींद्र नेगी ने आप विधायक पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अमानतुल्लाह खान आतंकवादी हैं. उनकी भाषा और आतंकियों की भाषा में कोई फर्क नहीं है. इससे पहले भी खान के ऊपर कई गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें: Delhi Election: सुषमा, शीला और आतिशी के बाद क्या दिल्ली को फिर से मिलेगी महिला CM? ये 3 नाम हैं चर्चा में
वॉन्टेड अपराधी को छुड़ाने का आरोप अमानतुल्लाह खान पर
दिल्ली पुलिस की ओर से दर्ज की गई एफआईआर के मुताबिक, अमानतुल्लाह खान ने जामिया नगर में शावेज नाम के वॉन्टेड अपराधी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला किया था. एफआईआर की कॉपी में आरोप है कि आप विधायक ने क्राइम ब्रांच को धमकी देते हुए कहा था कि यह हमारा इलाका है. इसके अलावा, अपने 25-30 समर्थकों के साथ पहुंचे आप एमएलए ने पुलिस टीम के साथ हाथापाई भी की थी और आरोपी को छुड़ाकर भाग गए थे.
BJP ने साधा आप पर निशाना
बीजेपी विधायक रवींद्र नेगी ने इस एफआईआर की खबर सामने आने के बाद कहा कि अमानतुल्लाह खान एक आतंकवादी से अलग नहीं है. उनकी भाषा और काम करने का तरीका अपराधियों जैसा है. उन्होंने खुले तौर पर पुलिसकर्मियों को कहा था कि मैं पुलिस और कोर्ट को कुछ नहीं मानता हूं.
यह भी पढ़ें: Delhi Election के नतीजों ने पंजाब में बढ़ाई हलचल, अरविंद केजरीवाल ने बुलाई CM भगवंत मान और मंत्रियों की बैठक
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

जीतते ही नए विवाद में फंसे अमानतुल्लाह खान
आप विधायक Amanatullah Khan ने क्राइम ब्रांच को दी थी धमकी, BJP विधायक रवींद्र नेगी ने बताया आतंकी