डीएनए हिंदी: डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख और बलात्कार समेत यौन उत्पीड़न के दोषी बाबा रहीम पेरोल पर बाहर आए हैं. उनसे लगातार अलग-अलग राजनेता मिल रहे हैं. पंजाब की आम आदमी पार्टी के मंत्री फौजा सिंह सरारी ने भी उनके डेरे का दौरा किया था जिस दौरान उन्हें सम्मानित भी किया गया था. इसको लेकर विवाद बढ़ गया है और अब इस मामले में आप के मंत्री को सफाई देनी पड़ी है. 

दरअसल, गुरमीत राम रहीम के दरबार में हाजिरी लगाने के बाद पंजाब के कैबिनेट मंत्री फौजा सिंह सरारी (Fauja Singh Sarari) विपक्ष के निशाने पर आ गए. इस दौरान सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि जब पंजाब सरकार बरगाड़ी हत्याकांड के दोषी के चरणों में गिर चुकी है तो न्याय की उम्मीद कैसे रखें. इसके साथ ही पूरा विपक्ष लगातार  आप के मंत्री को निशाने पर ले रहा है.

ज्ञानवापी मस्जिद के तहखानों के सर्वे की मिलेगी इजाजत? वाराणसी कोर्ट आज करेगा सुनवाई

गौरतलब है कि जब आप के मंत्री राम रहीम के दौरे पर गए थे उस दौरान डेरे द्वारा उनका सम्मान भी हुआ था और डेरे ने भगवंत मान सरकार की भी तारीफ की है. विवादों के बीच अब मंत्री ने बयान जारी करते हुए कहा है कि उन्हें फंसाया जा रहा है. मंत्री फौजा सिंह सरारी ने सफाई दी है और आरोप लगाते हुए कहा है कि घटना को गलत ढंग से पेश किया गया है. उन्होंने बताया कि वह डेरा सच्चा सौदा के किसी कार्यक्रम में नहीं गए थे.

फिर एक होंगे 'चाचा-भतीजे'? शिवपाल यादव ने दिया बड़ा बयान

आपको बता दें कि राम रहीम को यौन उत्पीड़न से लेकरर हत्या के दोषी है और वे जेल के सजा काट रहे हैं. हाल ही में उन्हें दूसरी बार पेरोल पर छोड़ गया है और उन्होंने इस दौरान अपना ऑनलाइन सतसंग किया जिसमें बीजेपी कांग्रेस और आप के नेता शामिल होते रहे हैं लेकिन पंजाब की आप सरकार के मंत्री का डेरे में जाने पर बड़ा विवाद हो गया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
AAP ministers went Ram Rahim camp clarified after controversy escalated
Short Title
राम रहीम के डेरे में गए थे AAP के मंत्री, विवाद बढ़ने के बाद देनी पड़ी सफाई
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
AAP ministers went Ram Rahim camp clarified after controversy escalated
Date updated
Date published
Home Title

राम रहीम के डेरे में गए थे AAP के मंत्री, विवाद बढ़ने के बाद देनी पड़ी सफाई