डीएनए हिंदी: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के सितारे इन दिनों गर्दिश में चल रहे हैं. उनके आवास पर एक के बाद CBI की टीम ने छापेमारी की है. जांच एजेंसी की रेड के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर बुरी तरह भड़के हैं. आम आदमी पार्टी (AAP) के दिग्गज नेता और सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने कहा है कि नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi), आम आदमी पार्टी के बढ़ते प्रभाव को किसी भी कीमत पर रोक नहीं पाएगी.
संजय सिंह ने साफ कह दिया है कि लोकसभा चुनाव 2024 सीधे तौर पर अरविंद केजरीवाल बनाम नरेंद्र मोदी (Arvind Kejriwal vs Narendra Modi) होने वाला है. दूसरे राज्यों में चुनाव का ऐलान के बाद सीधी लड़ाई मोदी बनाम केजरीवाल की होगी.
Modi vs Kejriwal: PM उम्मीदवारी की लिस्ट में आया केजरीवाल का नाम, राहुल, नीतीश और ममता भी हैं पीएम इन वेटिंग
रेड के बाद संजय सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है, 'लगातार हो रहा विकास साबित करता है कि 2024 में होने वाला अगला लोकसभा चुनाव AAP बनाम BJP होने वाला है. यह मोदी बनाम केजरीवाल होगा. हम लड़ेंगे. मैं फिर से कह रहा हूं कि आप केजरीवाल, या हमारे शिक्षा-स्वास्थ्य मॉडल को नहीं रोक सकते. आप हमारे स्वास्थ्य मंत्री या शिक्षा मंत्री को गिरफ्तार कर सकते हैं लेकिन दिल्ली का कोई काम नहीं रोका जाएगा.'
Nitish कैबिनेट को अपराधियों का कैबिनेट क्यों कहा जा रहा है ?
अगली जंग होगी AAP बनाम BJP!
संजय सिंह ने कहा, 'भाजपा की बौखलाहट ने देश को ये संदेश दिया है कि 2024 का चुनाव AAP बनाम BJP होगा. ज की घटना और मोदी जी की बौखलाहट से ये साबित हो गया है कि 2024 का चुनाव मोदी बनाम केजरीवाल होने वाला है.'
'नहीं रुकेगा भारत को नंबर वन बनाने का मिशन'
उन्होंने कहा, 'अगर आप अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को निशाना बनाना चाहते हैं तो आप ऐसा करने के लिए स्वतंत्र हैं. लेकिन पूरा देश देख रहा है. इन कार्रवाइयों से भारत को नंबर वन बनाने का मिशन रुकने वाला नहीं है.'
बिहार की राजनीति में क्राइम का है राज, आंकड़े बताते हैं कि हमेशा से हावी रहे हैं दागी नेता
'दुनिया करती है तारीफ लेकिन PM कराते हैं CBI रेड'
अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स का जिक्र करते हुए संजय सिंह ने कहा, 'कोविड महामारी के दौरान मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा करने वाला न्यूयॉर्क टाइम्स कल मनीष सिसोदिया की फोटो के साथ दिल्ली के शिक्षा मॉडल की चर्चा करता है. पूरा देश इससे खुश है कि पूरी दुनिया में केजरीवाल मॉडल की चर्चा हो रही है लेकिन शर्म की बात है कि हमारे देश के पीएम की सोच इतनी छोटी है कि दूसरे दिन वो सीबीआई उनके घर बेच देते हैं. वो बौखलाकर सीबीआई भेज देते हैं. मकसद शराब नीति की जांच करना नहीं बल्कि अरविंद केजरीवाल की बढ़ती लोकप्रियता को रोकना है.'
बापू की तस्वीर क्षतिग्रस्त करने के आरोप में Rahul Gandhi के स्टाफ समेत 4 कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार
संजय सिंह ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आपने 10 लाख करोड़ रुपये के कर्ज और 5 लाख करोड़ रुपये के कर माफ किए. हमें बताएं कि आपने 10 लाख करोड़ रुपये के कर्ज को माफ करने के लिए कितनी रिश्वत ली थी. दिल्ली में सीबीआई रेड मामले पर सियासी घमासान और तेज होने के आसार हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मनीष सिसोदिया के घर पड़ी रेड तो भड़के संजय सिंह, बोले- 2024 में केजरीवाल बनाम मोदी की होगी जंग