डीएनए हिंदी: दिल्ली (Delhi) की आम आदमी पार्टी (AAP) अब देशभक्ति के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी की पिच पर कड़ी टक्कर देने को तैयार है. राष्ट्रवाद और देशभक्ति की राजनीति करने वाली भारतीय जनता पार्टी (BJP) के जवाब में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरकार दिल्ली में 500 तिरंगा लगाने की तैयारी कर रही है. 
 
सियासत में धर्म, राष्ट्रवाद और देशभक्ति अब तक बीजेपी की कोर पिच रही है. आम आदमी पार्टी इसके जवाब में कट्टर देशभक्त का टर्म लेकर आई है. दिल्ली के स्कूलों में कट्टर देशभक्त तैयार करने का ऐलान कर चुके अरविंद केजरीवाल अब तिरंगा पॉलिटिक्स करेंगे.

Arvind Kejriwal अपने घर पर कुछ खास वॉलंटियर्स को खिलाएंगे खाना, जानिए क्या है शर्त

तिरंगों की कौन करेगा देखभाल?

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार अपने ‘देशभक्ति बजट’ के तहत शहर भर में 500 तिरंगे लगाएगी, जिनकी देखभाल के लिए स्वयंसेवक आधारित समितियां बनाई गई हैं.  अरविंद केजरीवाल के मुताबिक हर तिरंगा सम्मान समिति अपने साथ 1,000 युवा स्वयंसेवकों को जोड़ेगी, जो समाज कल्याण से जुड़े कार्यों के लिए प्रतिबद्ध होंगे. 

युद्ध में मदद के लिए रूस का तेल खरीदकर बेच रहा भारत? विदेश मंत्री जयशंकर ने दिया तगड़ा जवाब

त्यागराज स्टेडियम में तिरंगा सम्मान समिति के स्वयंसेवकों को संबोधित करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'दिल्ली में पांच सदस्यीय तिरंगा सम्मान समिति संबंधित स्थान पर प्रत्येक तिरंगे की स्थिति पर नजर रखेगी. तिरंगा सम्मान समिति पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को बताएगी कि धूल, तूफान या प्रदूषण के कारण किसी तिरंगे को कोई नुकसान तो नहीं पहुंचा है.'

AAP स्वयं सेवकों को सौंपे जाएंगे 5 कर्तव्य

सीएम केजरीवाल ने कहा कि ये समितियां अपने-अपने क्षेत्र में 1,000 स्वयंसेवकों को जोड़ेंगी, जो देश की सेवा और समाज कल्याण की दिशा में काम करेंगे. इन स्वयंसेवकों को पांच कर्तव्य सौंपे जाएंगे. उनके क्षेत्र में कोई भी भूखे पेट न सोए, कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित न रहे, जरूरतमंदों को चिकित्सा सहायता सुनिश्चित की जाए, कोई भी बेघर सड़कों पर न रहे और संबंधित क्षेत्रों में साफ-सफाई हो.'

देशभक्ति बजट पर केजरीवाल सरकार का जोर

समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में फिलहाल अलग-अलग जगहों पर 200 तिरंगे लगाए जा चुके हैं और 15 अगस्त तक सभी 500 तिरंगे लगा लिए जाएंगे. दिल्ली सरकार ने पिछले साल अपने ‘देशभक्ति बजट’ के तहत पूरे शहर में 115 फीट की ऊंचाई वाले 500 तिरंगे लगाने की घोषणा की थी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
AAP to install 500 tricolor in Delhi Arvind Kejriwal formation of Tiranga Samman Samiti
Short Title
'Delhi में 500 तिरंगे लगाएगी AAP सरकार, देशभक्ति के पिच पर देगी BJP को टक्कर'
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो- Twitter/AAP)
Caption

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 

Date updated
Date published
Home Title

'Delhi में 500 तिरंगे लगाएगी AAP सरकार, देशभक्ति के पिच पर देगी BJP को टक्कर'