डीएनए हिंदी: कई बार चुनाव टलने और भरपूर हंगामे के बाद आम आदमी पार्टी दिल्ली निगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव तो जीत गई है. अब स्टैंडिंग कमेटी चुनाव से ठीक पहले उसे बड़ा झटका लगा है. बवाना से AAP के पार्षद पवन सहरावत अब बीजेपी में शामिल हो गए हैं. आज ही नगर निगम के सदन की बैठक बुलाई गई है. इससे पहले गुरुवार को स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव को लेकर ही दिल्ली नगर निगम के सदन में जमकर हंगामा हुआ था. हंगामे के चलते मेयर शैली ओबेरॉय ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी थी.
AAP पार्षद के पाला बदलने के बावजूद नगर निगम में आम आदमी पार्टी को ज्यादा नुकसान नहीं होगा क्योंकि उसके पास मजबूत बहुमत है. आपको बता दें कि मेयर के चुनाव में भी AAP के एक पार्षद ने क्रॉस वोटिंग की थी. हालांकि, पार्षदों, विधायकों और सांसदों की कुल संख्या के आधार पर आम आदमी पार्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव जीत गई.
यह भी पढ़ें- गुजरात में नकल माफिया की खैर नहीं, 10 साल की जेल और 1 करोड़ तक के जुर्माने का बना कानून
Delhi | The election of six members of the MCD Standing Committee will be held at the MCD House today
— ANI (@ANI) February 24, 2023
We are confident that we will win the Standing Committee election just like the mayoral election: AAP MLA Saurabh Bharadwaj pic.twitter.com/i88gSXIIMK
मोबाइल के इस्तेमाल पर हुआ हंगामा
बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने पार्टी के ही अन्य सांसद मनोज तिवारी के साथ गुरुवार को एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि बीजेपी पार्षदों की आपत्ति के बावजूद, 'आप' की नव-निर्वाचित महापौर शैली ओबेरॉय ने मतदान के दौरान सदस्यों को मतदान क्षेत्र में मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति दी.
Delhi | Aam Aadmi Party's Bawana councillor, Pawan Sehrawat, joins BJP pic.twitter.com/IYUFhxkEzV
— ANI (@ANI) February 24, 2023
यह भी पढ़ें- आज से कांग्रेस का 85वां महाधिवेशन, क्या छत्तीसगढ़ से निकलेगा 2024 की जीत का फॉर्मूला?
दिल्ली बीजेपी के प्रदेश सचिव हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि AAP ने छह सदस्यीय समिति के लिए चार उम्मीदवार उतारे थे जबकि बीजेपी ने तीन उम्मीदवार उतारे थे. उन्होंने आरोप लगाया कि AAP को डर था कि संख्या बल नहीं होने की वजह से उसका एक उम्मीदवार हार जाएगा, इसलिए उसके पार्षदों ने सदन में हंगामा शुरू किया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Delhi MCD की स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव आज, वोटिंग से पहले AAP पार्षद बीजेपी में हुए शामिल