दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल के पद से इस्तीफा देने के बाद आतिशी को दिल्ली के सीएम के रूप में चुना गया है. आतिशी 21 सितंबर को सीएम पद की शपथ लेने जा रही हैं. इसी के साथ आतिशी के कैबिनेट दल के नेताओं का चुनाव भी हो चुका हैं. आतिशी कैबिनेट में 5 विधायकों को शामिल किया गया है.
दिल्ली के कैबिनेट मंत्रियों गोपाल राय, कैलाश गहलोत, सौरभ भारद्वाज और इमरान हुसैन के अलावा मुकेश अहलावत कैबिनेट मंत्री बनेंगे. इनमें से मुकेश अहलावत को पहली बार दिल्ली कैबिनेट का हिस्सा बनने जा रहे हैं. मुकेश अहलावत की बाते करें तो वह सुल्तानपुर माजरा से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं. इतना ही नहीं मुकेश आम आदमी पार्टी के मुख्य दलित नेताओं से एक हैं.
आतिशी कैबिनेट के पांच नेताओं में से चार चेहरे पहले भी मंत्री रह चुके हैं. ऐसे में मुकेश अहलावत को मंत्री चुनने के पीछे विधानसभा चुनाव से जुड़ी पार्टी के प्लानिंग हो सकती है. दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और मुकेश अहलावत दलित नेता हैं. इसी समीकरण को सही साबित करने के लिए पार्टी ने उन्हें मौका दिया है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव की बात करें तो दिल्ली में मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल फरवरी 2025 तक हैं. इसके बाद प्रदेश में कभी भी विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. यानी कि दिल्ली की नई सीएम करीब 5 महीने तक दिल्ली की सत्ता की कार्यभार संभालेंगी. आतिशी सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित के बाद दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री होंगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
आतिशी कैबिनेट में ये नेता होंगे मंत्री, 21 सितंबर को सीएम के साथ लेंगे शपथ, आ गई लिस्ट