डीएनए हिंदी: दिल्ली की आबकारी नीति मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता मनीष सिसोदिया समेत कई आरोपी जेल में हैं. इन लोगों के खिलाफ सीबीआई और ईडी की जांच चल रही है. अब आम आदमी पार्टी ने ईडी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. AAP सांसद संजय सिंह ने कहा है कि ईडी के अधिकारी लोगों को धमकी देते हैं और मारते-पीटते हैं. उन्होंने कहा कि चंदन रेड्डी को इतना मारा गया कि उनके कान के पर्दे फट गए. एक व्यक्ति को धमकी दी गई कि हम देखेंगे कि तेरी बेटी कॉलेज कैसे जाती है.
संजय सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ईडी पर कई आरोप लगाए. संजय सिंह ने कहा, 'मैं देश को बताना चाहता हूं कि ईडी अब इन्फोर्सिंग डिक्टेटरशिप बन गया है. इसे आपके सामने देश की सबसे ताकतवर एजेंसी बताया जाता है और यह लोगों को और उनके परिवारों को प्रताड़ित करती है. एक व्यक्ति को कहा गया कि तेरी बेटी कॉलेज कैसे जाएगी हम देखेंगे. बेटी, बूढ़े मां-बाप और पत्नी को धमकी दी जाती है.'
यह भी पढ़ें- 'पुरानी दोस्ती, गहलोत के दोनों हाथों में लड्डू', 'पायलट संकट' के बीच पीएम मोदी का बयान वायरल
Manish Sisodia के PS, Rinku को लगातार प्रताड़ित किया
— AAP (@AamAadmiParty) April 12, 2023
Misuse of ED's Authority-
सुबह बुलाओ, रात को बोलो-घर जा
अगली सुबह फिर बुला लो
बेटियों के नाम की धमकी देकर दस्तखत कराए जा रहे हैं—ये वो हैं जो बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा लेकर आए थे।
—@SanjayAzadSln #EDModiKaTortureChamber pic.twitter.com/m3mE7eT3zb
'चंदन रेड्डी को इतना मारा कि कान के पर्दे फट गए'
उन्होंने आगे कहा, 'ये मैं नहीं कह रहा हूं ये उन लोगों ने कोर्ट में कहा है कि उनके साथ मारपीट करके जबरन बयान लिए गए. चंदन रेड्डी ने हाई कोर्ट में दायर की अपनी याचिका में कहा है कि ईडी के लोगों ने उनसे मारपीट की और कहा कि जैसा हम कहते हैं वैसा लिख वरना कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं रहेगा. चंदन रेड्डी को इतना मारा पीटा गया कि इसके दोनों कानों के पर्दे फट गए.'
यह भी पढ़ें- राजस्थान की वंदे भारत, दूसरे वंदे भारत ट्रेनों से क्यों है अलग?
बेवजह बदनाम करने का आरोप लगाते हुए संजय सिंह ने कहा, 'सारे प्रमाण कहते हैं कि ED की जांच कूड़ेदान में डाल देनी चाहिए. लोगों द्वारा HC में दी याचिकाएं चिल्ला-चिल्ला कर कह रही हैं कि ईडी अरविंद केजरीवाल और दिल्ली सरकार को बदनाम करने के लिए झूठे मुकदमे बना रही है. ये कागज़ इस बात को 100% सही साबित करती है. ED राजनैतिक दबाव में सरकारों के ख़िलाफ़ झूठा मामला बना बदनाम करती है,जबरन बयान लेती है. अब संसद की विशेषाधिकार समिति में ED को बुला कर पूछेंगे,HC में इनके ख़िलाफ़ जो शिकायत है उसके तथ्य क्या हैं?'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
AAP का गंभीर आरोप, 'ED धमकी देती है कि तेरी बेटी कॉलेज कैसे जाएगी'