दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री आतिशी, पंजाब के सीएम भगवंत मान, मनीष सिसोदिया और सुनिता केजरीवाल के अलावा दिल्ली और पंजाब के कई मंत्रियों का नाम शामिल है.
AAP सांसद संजय सिंह, गोपाल राय, हरभजन सिंह, सौरभ भारद्वाज, दिलीप पांडेय, रामनिवास गोयल, गुलाब सिंह और ऋतुराज गोविंद स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया गया है.
केजरीवाल ने खाया 'वेज मोमो'
आप ने केजरीवाल ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह नई दिल्ली में एक दुकान पर 'वेज मोमो' खाते नजर आ रहे हैं. पूर्व सीएम अपने समर्थकों की जय-जयकार के बीच 'स्टीम्ड मोमो' खा रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘मोमो और दिल्लीवासियों के बीच का रिश्ता कुछ ज्यादा ही गहरा है नई दिल्ली में चुनाव प्रचार के दौरान एक मोमो विक्रेता केजरीवाल को खाने के लिए मोमो दे रहा है.’

साल 2013 से नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से विधायक केजरीवाल को बीजेपी के प्रवेश वर्मा और कांग्रेस के संदीप दीक्षित टक्कर देते आ रहे हैं. वीडियो में आप प्रमुख को विक्रेता से 'वेज मोमो' का एक टुकड़ा मांगते हुए सुना जा सकता है. फिर वह प्लेट से एक टुकड़ा उठाते हैं और अन्य लोगों को भी अपने साथ खाने के लिए कहते हैं.
दिल्लीवालों और मोमो का रिश्ता थोड़ा गहरा है 🥟♥️
— AAP (@AamAadmiParty) January 19, 2025
नई दिल्ली विधानसभा में चुनाव प्रचार के दौरान एक मोमो वाले भाई ने दिल्ली के बेटे @ArvindKejriwal जी को रोककर खिलाये मोमो‼️ pic.twitter.com/ydnOddSK5y
विक्रेता ने केजरीवाल से पूछा, ‘चटनी खाते हो?’ तो उन्होंने कहा, ‘नहीं’ दिल्ली विधानसभा के लिए चुनाव 5 फरवरी को होंगे. चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

AAP star campaigners list
AAP ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, केजरीवाल-आतिशी के अलावा इन दिग्गजों का नाम