डीएनए हिंदी: राष्ट्रपति चुनाव (President Election) से पहले विपक्ष की गोलबंदी में जुटीं ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को बड़ा झटका लगा है. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की अगुवाई में होने वाली इस बैठक में तमाम विपक्षी पार्टियों को बुलाया गया था. अब अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की आम आदमी पार्टी (AAP) और के. चंद्रशेखर राव (KCR) की पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) ने इस बैठक में शामिल नहीं होने का फैसला लिया है. इन दोनों पार्टियों की ओर से कहा गया है कि वे इस बारे में फैसला तब लेंगे जब राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए जाएं.
भारतीय जनता पार्टी (BJP) की अगुवाई वाले एनडीए गठबंधन को चुनौती देने के लिए तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी जमकर हाथ-पांव मार रही हैं. इसी क्रम में उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के मुखिया शरद पवार से भी मुलाकात की है. विपक्षी पार्टियों की इस बैठक में कांग्रेस को भी बुलावा भेजा गया है.
यह भी पढ़ें- राष्ट्रपति चुनाव में क्यों नहीं होता है EVM का इस्तेमाल? जानिए इसके पीछे की अहम वजह
AAP और KCR ने दे दिया झटका
अब केसीआर की टीआरएस और केजरीवाल की AAP ने इस मीटिंग से अपने पांव पीछे खींचते हुए ममता बनर्जी की कोशिशों को झटका दे दिया है. आपको बता दें कि राष्ट्रपति पद का चुनाव 18 जुलाई को होना है और 21 जुलाई को नतीजों के बाद नए राष्ट्रपति का ऐलान भी हो जाएगा.
यह भी पढ़ें- बीते एक दशक में कंपनी ने बना दिए एक लाख रुपये के 64 लाख रुपये, जानिए कैसे
बीजेपी के सामने कड़ी चुनौती पेश करने की कोशिशों में लगीं ममता बनर्जी की इस मीटिंग में जनता दल (सेक्युलर) के नेता एचडी देवगोड़ा और एचडी कुमारस्वामी, राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव, पीपल्स डेमोक्रैटिक पार्टी की नेता महबूबा मुफ्ती, डीएमके नेता टीआर बालू और शिवसेना के नेता सुभाष देसाई शामिल हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें- President Election 2022: जम्मू-कश्मीर का परिसीमन बदल देगा पूरा राष्ट्रपति चुनाव, समझें कैसे?
ममता बनर्जी की मीटिंग में शामिल हो सकती है कांग्रेस
कहा जा रहा है कि दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में होने वाली इस मीटिंग में कांग्रेस के प्रतिनिधि भी शामिल होते हैं. कांग्रेस की ओर से मल्लिकार्जुन खड़गे, जयराम रमेश और रणदीप सिंह सुरजेवाला को भेजा जा सकता है. ममता बनर्जी ने शिरोमणि अकाली दल को भी न्योता भेजा था लेकिन उनके भी शामिल होने की संभावना नहीं है.
दूसरी तरफ, सीपीआई नेता डी राजा ने मंगलवार को कहा था कि लेफ्ट पार्टियां इस बैठक में हिस्सा लेंगी. दूसरी तरफ, ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक की बीजू जनता दल को न्योता तो भेजा गया है लेकिन उनके भी शामिल होने की संभावना बहुत कम ही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
President Election: AAP और केसीआर ने ममता बनर्जी की मीटिंग से किया किनारा, कैसे बना पाएंगी राष्ट्रपति?