डीएनए हिंदी: वैसे अब मानसून के विदा लेने का समय है. देश के कई हिस्सों से मानसून की विदाई हो भी चुकी है, मगर कई ऐसे हिस्से हैं जहां अब भी बादल झूम-झूम कर बरस रहे हैं. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक इस बार कुछ क्षेत्रों में अक्टूबर में भी झमाझम बारिश की संभावना है. अनुमान जताया जा रहा है कि दशहरे के बाद फिर बारिश की झड़ी लग सकती है.
इन राज्यों में मूसलाधार बारिश
भारतीय मौसम विभाग ने ओडीशा, अंडमान-निकोबार, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पुड्डुचेरी में आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. IMD के मुताबिक ओडीशा में 3 अक्टूबर तक मूसलाधार बारिश होते रहने की संभावना है. वहीं छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 4 अक्टूबर को बारिश का अनुमान है.
ये भी पढ़ें- Monsoon Recipes Secrets: बारिश के मौसम में क्यों करता है चाय-पकौड़े खाने का मन?
5 अक्टूबर के बाद इन राज्यों में फिर होगी बारिश
यूपी और मध्य प्रदेश के ऊपर कम दबाव वाला मानसून सक्रिय है. इसके चलते 5 अक्टूबर के बाद मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें- Monsoon Alert: क्यों डराते हैं मानसून के बादल, दिल्ली-यूपी समेत इन राज्यों में मौत के सबसे ज्यादा मामले
नोरु चक्रवात भी है एक वजह
मौसम विभाग से जुड़े विशेषज्ञों के मुताबिक बंगाल की खाड़ी के ऊपर 'नोरु' नामक सुपर चक्रवात बना हुआ है. इस चक्रवात की वजह से मानसून वापस नहीं लौट पा रहा है. इसके चलते बारिश होगी और ठंडी हवाएं भी चलेंगी. 13 अक्टूबर तक यह चक्रवात कमजोर पड़ सकता है और मानसून भी पूरी तरह विदा हो सकता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
इन राज्यों में आज भी होगी मूसलाधार बारिश, इस तारीख तक जमकर बरसेंगे बादल