Aaj Ka Mausam: देश में अब चक्रवाती तूफान दाना का असर कम हो चुका है. इस तूफान की वजह से देश के कई इलाकों में भारी बारिश देखी गई है. मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि दिल्ली-NCR में आगे आने वाले कुछ दिनों में कई मौसमी गतिविधियां देखने को मिल सकती है. दूसरी तरफ दिल्ली हवा में काफी सुधार आया है.
दिल्ली का मौसम
दिल्ली के मौसम की बात करें यहां पर अभी तो मौसम स्थिर रहने की आशंका जताई है. शनिवार को दिल्ली का तापमान दिन में सामान्य से एक डिग्री 33 डिग्री सेल्सियस रहा है. मौसम विभाग के अनुसार यहां पर रविवार को आसमान साफ रहेगा. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 33 डिग्री सेल्सियस और 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की आशंका जताई है.
कैसा रहेगा यूपी-बिहार का मौसम?
उधर जैसे-जैसे अक्टूबर का महीना आगे बढ़ रहा है. यूपी-बिहार में ठंड का एहसास भी तेज होता जा रहा है. आज यूपी के ज्यादातर जिलों में मौसम साफ रहने की संभावना है. कई जिलों में न्यूनतम तापमान 17℃ के आसपास पहुंच गया है. कल प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कल रात हल्की बारिश से ठंडी बढ़ गई है. बिहार में शुक्रवार को दाना तूफान की वजह से कई जगहों पर बारिश का दौर देखने को मिला. हालांकि, आज ज्यादातर इलाकों में आसमान साफ रहने का अनुमान है.
ख़बरों जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

weather today update
Weather update: एसी और पंखे हुए बंद, तेज हवा के साथ मौसम ने ली करवट, इन राज्यों में भारी बारिश, जानिए देशभर का वेदर अपडेट