Aaj Ka Mausam: दिवाली का पर्व आने वाला है. माना जाता है कि दिवाली के त्योहार से मौसम में ठंडक आना शुरू हो जाती है. इस माह के अंत में दीवाली का त्योहार मनाया जाएगा. इसी के साथ दिल्ली-NCR में हल्की ठंड का भी एहसास होना शुरू हो गया है. वहीं दिल्ली-NCR में ठंड के साथ-साथ हवा भी प्रदूषित हो रही है. आज दिल्ली के मौसम में कुछ खास बदलाव के आसार नहीं है, लेकिन बंगाल की खाड़ी में उठे दाना तूफान से देश के कई हिस्से प्रभावित हो रहे हैं.
कैसा रहेगा यूपी का मौसम
हालांकि दिन में अभी चमकदार धूप भी खिल रही है. दिल्ली में तापमान में उतार चढ़ाव का सिलसिला कुछ दिनों तक जारी रहेगा. बात यूपी की करें तो आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना है. अक्टूबर महीने के बाकी बचे दिनों में प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है। हालांकि 26 अक्टूबर से अगले 48 घंटे तक प्रदेश के दोनों हिस्सों में मौसम शुष्क रह सकता है.
दाना का कहर
दूसरी तरफ बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान 'दाना' का कहर भी देश के कई हिस्सों देखने को मिल रहा है. इस तूफान का असर की वजह से बंगाल, ओडिशा, झारखंड जैसे कई और राज्यों में भारी बारिश होने की आशंका जताई जा रही है. इस तूफान के खतरे को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे (एसईआर) ने अपने क्षेत्राधिकार से गुजरने वाली 170 से अधिक एक्सप्रेस और अन्य ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Weather update: Delhi-NCR में तेजी से बदल रहा मौसम, आने वाले दिनों में यूपी में हो सकती है बारिश, जानिए आज के मौसम का हाल