Aaj Ka Mausam: दिल्ली-एनसीआर में रात के समय तो ठंड का एहसास होता है लेकिन दिन में अभी भी चमकती हुई धूप निकल रही है. दिन में दिल्ली का पारा भी चढ़ जाता है. मौसम विभाग ने बताया है कि दिवाली के आस-पास से दिल्ली में ठंडी पड़ने लगेगी, यूपी के भी कई शहरों में भी ठंड का एहसास होने लगा है. दूसरी तरफ मौसम विभाग ने बताया है कि देश के कुछ हिस्सों में बारिश की भी संभावना है.
कितना रहा तापमान
मौसम विभाग के अनुसार आज आसमान साफ रहेगा. वहीं मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री रहा. यह सामान्य से चार डिग्री अधिक रहा. विभाग का कहना है कि दिल्ली में आगे आने वाले कुछ दिनों तापमान और भी बढ़ सकता है. इसके बाद 21 से 25 अक्टूबर तक भी आसमान साफ रहेगा.
उत्तराखंड और पंजाब में हल्की बारिश
अब देश से लगभग मानसून तो पूरी तरह से विदा ले चुका है. उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, गुजरात, राजस्थान और उत्तराखंड में आज मौसम शुष्क रहने की संभावना है. यहां पर बारिश की संभावना नहीं हैं, लेकिन उत्तराखंड के साथ पंजाब के कुछ इलाकों हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. मुंबई बारिश के मद्देनजर शनिवार और रविवार के लिए 'येलो अलर्ट' जारी किया गया है. मुंबई के साथ-साथ ठाणे, पालघर और दक्षिण कोंकण में भी 'येलो अलर्ट' है.
बेंगलुरू में भारी बारिश
वहीं बेंगलुरू की बात करें तो शनिवार को भारी बारिश के चलते कर्नाटक की राजधानी समेत 11 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने अबी कर्नाटक के 11 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है. शनिवार सुबह से शुरू हुई बारिश ने पूरे बेंगलुरु में ट्रैफिक को बाधित कर दिया है. बेंगलुरु में भारी बारिश के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Weather update: आ गया शॉल-स्वेटर निकालने का समय, Delhi-UP समेत इन राज्यों में पड़ने वाली है ठिठुरन, जानें आज के मौसम का हाल