Aaj Ka Mausam: जैसे-जसै दीवाली का त्योहार नजदीक आ रहा है ठंड वैसे-वैसे ठंड अपना असर दिखा रही है. अब मौसम ऐसा हो चुका है कि अगर आप रात में पंखा चला कर सोते हैं तो आपको रात में ठंडी का एहसास होने लगता है. कई बार तो आपको ठंडी इतनी लगने लगती है कि पंखा बंद करना पड़ जाता है. वहीं दिन के समय में अभी खिली धूप भी निकल रही है. अब मानसून भी देश के कई इलाकों से पूरी तरह से विदा ले चुका है.
तापमान में गिरावट
इधर, मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली एनसीआर सहित उत्तर भारत के राज्यों में इस हफ्ते तक तापमान सामान्य रहने की संभावना है. इस महीने के अंत तक अगले हफ्ते से पहाड़ों से आने वाली शुष्क और ठंडी हवाओं की वजह से न्यनतम तापमान में गिरावट दर्ज होगी और ठंड महसूस होनी शुरू हो जाएगी.
प्रदूषण भी बन रहा मुसीबत
एक तरफ जहां दिल्ली और यूपी के कई इलाकों में ठंडी की आहट है. वहीं दूसरी तरफ दोनों ही प्रदेशों में प्रदूषण के बढ़ने की आहट भी मिल रही है. मौसम विभाग की तरफ से अक्टूबर माह के लिए किसी भी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया गया है. मौसम विभाग की मानें तो 19 और 20 अक्टूबर को प्रदेश में मौसम शुष्क रहने वाला है. वहीं दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में आज भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.
इन राज्यों में यलो अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, आज दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इन राज्यों में आज भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा ओडिशा के तटीय इलाकों, गंगीय पश्चिम बंगाल और उसके आस-पास के क्षेत्रों में भी आज बारिश हो सकती है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
दिवाली नजदीक आते ही मौसम के बदले मिजाज, Delhi -UP के कई इलाकों में गुलाबी ठंड, जानिए आज के मौसम का हाल